छतरपुर : भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री एनव्हीएस राजपूत ने शनिवार को महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सभाकक्ष खजुराहो में छतरपुर जिले में संचालित आकांक्षी हो रही कार्यक्रमों की विभागीय गतिविधियों और जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर एवं अन्य जल स्रोत एवं संरचना की समीक्षा करते हुये सुशासन के लिये की जा रही बेस्ट प्रैक्टिस की सराहना की।







Total Users : 13154
Total views : 32002