जबलपुर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा 0-16 वर्ष तक के बच्चो के लिए रविवार 8 जनवरी को स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक माह को पुष्य नक्षत्र के दिन ग्वारीघाट स्थित चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित किये जाने वाला यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. एल. एल. अहिरवाल ने आमजनों से कोरोना संक्रमण महामारी एवं अन्य बीमारियों से अपने बच्चों के बचाव के लिए स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का लाभ अवश्य लेने की अपील की है।






Total Users : 13153
Total views : 32001