दतिया भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया की अध्यक्षता में भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यो की बैठक शुक्रवार को आईटीआई भाण्ड़ेर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक श्रीमती सिरौनिया ने विभागवार स्वीकृत एवं पूर्ण हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्वीकृत कार्यो को तत्काल शुरू करने एवं अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री श्री संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री संतराम सिरौनिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर श्री मोहम्मद इकबाल, श्री जीतू दांगी सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं अनुविभाग स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

विधायक श्रीमती सिरौनिया ने विभागवार शासन की विभिन्न योजनाआंे के तहत् स्वीकृत निर्माण एवं विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग द्वारा स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यो की सूची उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में जनहित को देखते हुए जो अतिक्रमण है उसे हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पालिका एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य शुरू न करने एवं अपूर्ण कार्यो के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वर-वधुओं को जो भी उपहार सामग्री प्रदाय की जाये उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जनपद पंचायत भाण्ड़ेर एवं दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित विकास यात्रा के दौरान जिन निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन, शिलन्यास अथवा लोकार्पण किया जाना है उनकी सूची भी उपलब्ध कराई जाये।






Total Users : 13153
Total views : 32001