Friday, December 5, 2025

PANNA : बदलते मोसम के बीच कृषि बिभाग ने किसानो की फसलो को पीला से बचने की दी सलाह

पन्ना कृषि विभाग द्वारा तापमान में गिरावट की स्थिति में फसलों पर पाले की आशंका के दृष्टिगत आवश्यक सलाह जारी की गई है। किसानों को रात्रि में खेत की मेड़ पर कचरा और खरपतवार जलाकर विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी छोर से धुआं करने की समझाईश दी गई है। धुएं की परत फसलों के ऊपर आच्छादित होना जरूरी है। इसके अलावा फसलों में खरपतवार नियंत्रण करना भी आवश्यक है, क्योंकि खेतों में उगने वाले अनावश्यक व जंगली पौधे सूर्य की ऊष्मा भूमि तक पहुंचाने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। यह प्रयोग कर तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

image 18

इसके अतिरिक्त शुष्क भूमि में पाला पड़ने का जोखिम अधिक होने के कारण फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की सिंचाई करना जरूरी है। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1 हजार लीटर पानी में घोल बनकर 15-15 दिन के अंतर से छिड़काव भी पाले से बचाव के लिए उपयोगी उपाय है। 8 से 10 किलोग्राम सल्फर डस्ट प्रति एकड़ का भुरकाव अथवा बेटेवल या घुलनशील सल्फर 3 ग्राम प्रतिलीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से भी पाले के असर को नियंत्रित किया जा सकता है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores