कटनी जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल के निर्देशन में विगत दिवस आबकारी वृत्त बहोरीबंद के ग्राम घरमपुर, कैमोरीहार, ढुढरीहार, रैपुरा, मतवारीहार, में केशव प्रसाद उईके, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 2230 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 15000 रूपये है।







Total Users : 13152
Total views : 31999