UMARIA: जिला प्रभारी मंत्री ने जनपद मुख्यालय करकेली मे 3 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनाये गये 50-50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास का किया लोकार्पण

0
80

उमरिया- मध्य प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास की अवधारणा पर कार्य कर रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे बुनियादी सुविधायें बढाई जा रही है। शिक्षा तथा स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। गरीब बच्चो को गुणवत्ता एवं सुविधा युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राईज स्कूल प्रारंभ किये गये है। इन स्कूलों में चयनित स्टॉफ की व्यवस्था , विद्यार्थियों के आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था, खेल के मैदान के साथ साथ विद्यार्थियों के चहुंमुंखी विकास का पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। कान्वेंट स्कूलों से अच्छा विद्यालय परिसर उपलब्ध कराया जाएगा। करकेली जनपद मुख्यालय में 36 करोड़ रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाया जाएगा। जरूरत है शासकीय योजनाओं को आम जन समझें जाने तथा एक दूसरे तक पहुंचाकर उनका लाभ प्राप्त करें। इस आशय के विचार प्रदेश शासन के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उमरिया जिले के प्रभारी राम किशोर कांवरे ने जनपद मुख्यालय करकेली मे 3 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनाये गये 50-50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। भवनों का निर्माण पीआईयू लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिंह, जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह सैय्याम, दिलीप पाण्डेय, संग्राम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, डीपीसी सुमिता दत्ता, जिला आयुष अधिकारी आर पी सिंह, अमित सिंह , सीईओ जनपद पंचायत करकेली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

image 14

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक बांधवगढ षिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रयास कर उच्च गुणवत्तायुक्त षिक्षा की व्यवस्था कर रही है, इसके लिए प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी तक के विद्यार्थियों को सीएम राइज स्कूल में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी विषय में प्रारंभ करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। आपने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान मे रखकर योजना बनाती है तथा उन्हें क्रियान्वित करती है। जिससे आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार आया है । शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

दिलीप पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षो में अधोसरंचना के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। लोगों की बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गई है। सरकार लगातार सुविधाएं बढ़ाने का कार्य कर रही है। जरूरत है अधिकारी , जनप्रतिनिधि तथा मीडिया से जुड़े लोग सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएं तथा लाभ लेने हेतु प्रेरित करे। इस अवसर पर संग्राम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा आम जन की ओर से क्षेत्र के विकास हेतु एन एच से तहसील परिसर तक मार्ग निर्माण कराने की बात कही। प्रभारी मंत्री द्वारा आम जनता द्वारा उठाई गई मांग को जिला या राज्य स्तर से पूरी करानें के प्रयास की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here