SHAHDOL जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम मलया में शासन द्वारा अमृत सरोवर योजना का निर्माण कराया गया जिसका कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण होने की स्थिति में है। 14.19 लाख की लागत से 3.26हेक्टेयर में निर्मित अमृत सरोवर मलया के पास 8-8 लाख की दो वृक्षारोपण की यूनिटे लगाई गई है इस अमृत सरोवर योजना में लक्ष्मी स्व सहायता समूह के व्यक्तियों को मत्स्य पालन हेतु बीज डाला गया है अब विकसित होकर बाजार में बिकने हेतु मछलियां 1-2 महीने में तैयार हो जाएगी जिन्हें स्व-सहायता समूह के सदस्य बिक्री कर अपने परिवार का पालन करने के लिये लाभार्जन करेंगे।






Total Users : 13153
Total views : 32001