ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
SHAHDOL जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम मलया में शासन द्वारा अमृत सरोवर योजना का निर्माण कराया गया जिसका कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण होने की स्थिति में है। 14.19 लाख की लागत से 3.26हेक्टेयर में निर्मित अमृत सरोवर मलया के पास 8-8 लाख की दो वृक्षारोपण की यूनिटे लगाई गई है इस अमृत सरोवर योजना में लक्ष्मी स्व सहायता समूह के व्यक्तियों को मत्स्य पालन हेतु बीज डाला गया है अब विकसित होकर बाजार में बिकने हेतु मछलियां 1-2 महीने में तैयार हो जाएगी जिन्हें स्व-सहायता समूह के सदस्य बिक्री कर अपने परिवार का पालन करने के लिये लाभार्जन करेंगे।
इस तालाब से आसपास के कृषकों की वर्तमान में 10 हेक्टेयर भूिम को सिंचाई हेतु पानी देने का प्रस्ताव भी है जिसमें आगे चलकर जल भराव क्षमता पूर्ण होने पर वृद्वि होगी। जिससे आसपास के कृषक सिंचाई का लाभ लेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उबड खाबड और रेतीला स्थान में बनाया गया यह अमृत सरोवर जहां वृक्षारोपण से हरियाली एवं पर्यावरण काे सुढृदता प्रदान करेगा वहीं आासपास के ग्रामीण, कृषक पशुओं को गर्मी में पानी भी पिला सकेंगे और पास पडोस की भूमि का जल स्तर पर भी ऊपर उठेगा।