मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि पर करे आवेदन
उपायुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली श्री आर.पी वैश्य ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु तिथि निर्धारित की गई नगरीय क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियो निर्धारित तिथियो पर आवेदन कर योजना का लाभ उठाये। उन्होने बताया कि 30 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 निर्धारित की गई। इसी तरह से 24 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की तिथि 9 फरवरी 2023 तथा 13 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु आवेदन करने की तिथि 27 फरवरी 2023 निर्धारित की गई। उन्होने कहा कि इच्छुक हितग्राही अपने समस्त दस्तावेज के साथ आवेदन निर्धारित तिथियो में कार्यालय नगर पालिक निगम सिंगरौली में जमा कर सकते है। साथ बताया गया है कि आवेदन जमा करने के तिथि समाप्त होने के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनो को स्वीकृत नही किया जायेगा।
पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्रओ को विदेश में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने जानकारी देते हुये बताया कि पिछड़े वर्ग के युवक युवातियो को विदेश में रोजगार उपलंब्ध कराने की योजना 2022 को स्वीकृती प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि योजना अंतर्गत जिले के 10 युवाओ के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसके तहत प्रशिक्षण प्रदान कर जापान रोजगार हेतु निर्धारित ट्रेर्ड्स में आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। उन्होने पिछड़ा वर्ग छात्र छात्राओ से आग्रह किया है कि योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत करे।