ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सतना वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा कि परियोजना कार्यों में विलंब से उनकी लागत बढ़ती है और जनता को उसका शीघ्र लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह जिले के प्रवास के दौरान 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजना कार्य और फ्लैगशिप योजनाओं की वह स्वयं समीक्षा करेंगे। कलेक्टर प्रति सप्ताह इन कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, प्रतिमा बागरी सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हम सब लोगों को जनकल्याणकारी कार्यों को करने का अवसर मिला है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा करें। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और परियोजना विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूरा करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना से पेयजल और सिंचाई का जल गांवों में पहुंचाने की परियोजना इस जिले की जीवन रेखा है।
सिंचाई के साधन पेयजल की उपलब्धता, सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान वे रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय में नहीं कर विकासखंड स्तर पर करेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में गति आई है। इसी तरह सभी बड़ी परियोजनाओं का कार्य तीव्र गति से पूरा करें। परियोजना अथवा विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अधिकारीगण प्रभारी मंत्री से पूर्व सूचना देकर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नागौद के जलद् त्रिमूर्ति महाविद्यालय की मरम्मत कार्य के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। महाविद्यालय के नए भवन और हॉस्टल के लिए भी 8 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। नागौद में 5 करोड़ रुपये के बस स्टैंड निर्माण के लिए वन विभाग ने अपनी जमीन देकर बदले में अमरन नदी के किनारे ईको पार्क और वन विभाग का कार्यालय एवं कॉलोनी विकसित की जाएगी। राशन दुकानों पर प्रत्येक माह की 7 तारीख को अन्न दिवस उत्सव मनाते हैं। सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित होकर मॉनिटरिंग करें। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तरह एक साल तक अन्नपूर्णा योजना का 5 किलो खाद्यान्न पात्रों को निःशुल्क मिलेगा।