अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं। अब अमेरिका में बसे हिंदुओं ने मांग की है कि राष्ट्रपति ट्रम्प हिंदू विरोधी बयान देने वाले पीटर नवारो को तुरंत बर्खास्त करें। ‘अमेरिकन हिंदूज अगेंस्ट डिफेमेशन’ और ‘हिंदूपैक्ट’ संगठन के बैनर तले इस मांग को लेकर एक बयान जारी किया गया है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि पीटर नवारो ने हिंदू विरोधी टिप्पणी की है, जातिगत संदर्भों का गलत इस्तेमाल किया है और एक पवित्र हिंदू प्रार्थना का मजाक उड़ाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नवारो की बयानबाजी से अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ नफरत बढ़ रही है और अमेरिका-भारत साझेदारी को भी खतरा है।
हिंदू संगठनों ने नवारो के बयानों को गलत और हिंदूफोबिक करार दिया है। उनका कहना है कि नवारो की टिप्पणी सांस्कृतिक हिंसा और लापरवाह प्रोपेगेंडा है जो 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं की गरिमा को खतरे में डालता है और दोनों देशों के बीच संबंधों को कमजोर कर सकता है।
ब्राह्मणों से जुड़े नवारो के बयान को हिंदू संगठनों ने औपनिवेशिक हथियार बताया है। हिंदूपैक्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अजय शाह ने कहा, ‘हिंदुओं को औपनिवेशिक स्क्रिप्ट के जरिए बांटने की कोशिश की जा रही है, जिससे दोनों देशों के संबंध बिगड़ सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि नवारो जैसे लोगों की अमेरिकी राजनीति में कोई जगह नहीं है। संगठन का कहना है कि हिंदू प्रार्थना का मजाक उड़ाना, धार्मिक सम्मान को कमजोर करने जैसा है।
अमेरिकी हिंदुओं का कहना है कि नवारो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केसरिया वस्त्रों में ध्यान लगाते हुए एक फोटो भी पोस्ट की थी, जो एक मान्य हिंदू प्रैक्टिस है। इसके जरिए हिंदू आध्यात्मिकता का मजाक उड़ाया गया। हिंदूपैक्ट की अध्यक्ष दीप्ति महाजन ने कहा कि, ‘अगर निशाने पर हिंदू धर्म था, तो यह उनकी धार्मिक निष्ठा का अपमान है। अगर निशाना भारतीय नेतृत्व था, तो यह कूटनीतिक लापरवाही है। किसी भी तरह से, यह एक गंभीर उल्लंघन है।’
पीटर नवारो ने हाल के दिनों में रूस से तेल खरीदकर भारत के ब्राह्मणों द्वारा मुनाफा कमाने और भारत को ‘टैरिफ का महाराजा’ बताने जैसे बयान दिए हैं। उन्होंने यूक्रेन युद्ध को ‘मोदी वॉर’ भी करार दिया था। हालांकि भारत ने नवारो के इस बयान के बाद अपनी ऊर्जा खरीद को वैश्विक बाजार संचालन का हिस्सा बताते हुए रूसी तेल खरीद का बचाव किया था। आज तक द्वारा रिपोर्ट के अनुसार, नवारो ने कहा था, ‘मैं भारतीय लोगों से बस इतना ही कहूंगा कि वे समझें कि यहां क्या हो रहा है। ब्राह्मण, भारतीय लोगों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं और हम चाहते हैं कि यह सब बंद हो।’





Total Users : 13151
Total views : 31997