भोपाल संस्करण, 29 अगस्त 2025 — मध्य प्रदेश के भिंड से भाजपा विधायक नारेंद्रा सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच जारी राजनैतिक तनातनी अब और तेज हो गई है। किले पर खड़ी यह लड़ाई खाद बीज एवं अवैध रेत खनन के मुद्दों पर उभरी है।
बीजेपी विधायक कुशवाहा ने खाद की कमी का मुद्दा उठाकर कलेक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप है कि उन्होंने कलेक्टर से बेरहमी से बहस की, उनका गुस्सा फूट पड़ा, और उन्हें ‘चोर’ तक कह डाला। रुद्र मुद्रा बनाकर फisted किए जाने की घटना पर सुरक्षा में तैनात अधिकारीयों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और माहौल बिगड़ने से रोका।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने इस स्थिति को “लोकतंत्र पर हमला” करार देते हुए आरोप लगाया कि असल मुद्दा खाद नहीं है, बल्कि अवैध रेत खनन पर रोक लगने के कारण विधायक नाराज हैं।
वहीं, कुशवाहा ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “मैं न तो पंप, स्कूल, खदान, और ना ही ट्रैक्टर का मालिक हूँ, मैं केवल किसानों की आवाज़ उठा रहा हूँ” ।
राजनीतिक मुद्दा अब प्रशासन, पार्टी आदेश और लोकतंत्र की सीमाओं से जुड़कर गहरा राजनीतिक खींचतान बन गया है।





Total Users : 13151
Total views : 31997