Friday, December 5, 2025

राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को गिफ्ट में दी Mercedes-Benz

क्या आपने कभी सुना है कि कोई 14 साल का बच्चा IPL में शतक जड़कर Mercedes-Benz कार जीत ले? जी हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर एक कम उम्र के खिलाड़ी को मर्सिडीज की चाबी सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या ये गिफ्ट सच में दिया गया या यह एक प्रचार रणनीति है? और सबसे बड़ा सवाल – जब वैभव की उम्र ही 14 साल है, तो क्या वो इस कार को चला भी पाएगा?

इस वायरल तस्वीर में नजर आ रहे हैं वैभव सूर्यवंशी – वही नाम जो IPL में इस सीज़न की सबसे बड़ी चर्चा बन चुका है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। वैभव अब T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। मात्र 14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में उन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया, और इस उपलब्धि के बाद उन्हें रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर द्वारा Mercedes-Benz कार गिफ्ट की गई।

वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन ना केवल IPL बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने मनीष पांडे (19 वर्ष 253 दिन), ऋषभ पंत (20 वर्ष 218 दिन), और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष 289 दिन) जैसे नामी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। वैभव का यह शतक IPL का दूसरा सबसे तेज शतक भी है – पहले स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक जमाया था। इतना ही नहीं, वैभव ने यूसुफ पठान के 37 गेंदों वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज T20 शतक का खिताब अपने नाम किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर के बाद फैंस के बीच खुशी तो है ही, लेकिन कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। एक नाबालिग खिलाड़ी को मर्सिडीज देने का क्या कोई कानूनी आधार है? भारत में वाहन चलाने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, ऐसे में 14 वर्षीय वैभव इस गाड़ी को खुद नहीं चला सकते। तो फिर यह गाड़ी किसके नाम पर होगी? क्या यह गिफ्ट प्रतीकात्मक है या फिर असली ट्रांसफर भी हुआ है? इन तमाम सवालों के बीच यह मामला एक दिलचस्प बहस का विषय बन गया है – कि क्या खिलाड़ियों को इतनी कम उम्र में इस तरह के बड़े पुरस्कार देना सही है?

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores