गाजियाबाद की रहने वाली नेहा खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से आहत होकर इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्या से भावुक हुई नेहा ने फैसला किया कि वह अब हिंदू धर्म अपनाएंगी। हिंदू रक्षा दल की मदद से उन्होंने मंदिर में वैदिक मंत्रों के साथ शुद्धिकरण और हवन कर सनातन धर्म स्वीकार किया।
नेहा खान अब नेहा शर्मा बन चुकी हैं। इस धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में पूरी की गई। विधिवत हवन, मंत्रोच्चार और जनेऊ धारण के साथ उनका शुद्धिकरण किया गया। नेहा ने कहा कि वह पहलगाम गई थीं और वहां की सुंदरता उन्हें बहुत प्रिय थी, लेकिन वहां जो आतंकवादी घटना हुई, उसने उनके मन को गहराई से झकझोर दिया।
नेहा शर्मा ने बताया कि इस्लाम धर्म में मौजूद कई कुरीतियों ने भी उनके इस फैसले को मजबूती दी। उन्होंने कहा, “मेरा निकाह हुआ, फिर तलाक हुआ और जब मैं पति के पास लौटना चाहती थी तो हलाला की शर्त रखी गई। इन सब बातों ने मुझे आहत किया। तभी मैंने हिंदू रक्षा दल से संपर्क किया और आज पूरे विधि-विधान के साथ सनातन धर्म अपना लिया है।”
हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने कहा, “नेहा ने मुझसे इंटरनेट के माध्यम से संपर्क किया और धर्म परिवर्तन की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म पूछकर हत्या करते हैं, वे अत्यंत कट्टर हैं और मैं ऐसे धर्म में नहीं रह सकती। मैंने उसे बेटी के रूप में अपनाया और वादा किया कि उसकी रक्षा और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी होगी।”






Total Users : 13152
Total views : 31999