ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील के खाद वितरण केंद्र चाकघाट वेयरहाउस से जुड़ा है, जहा पर किसानों को खाद लेने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है, जिसके, चलते किसानों की गेहू की फसल खाद के बिन बर्बाद हो रही है. बता दे की वितरण केंद्र मे महज एक दो कर्मचारी रहते है, और कुछ किसान जिनके पास कर्मचारियों के फोन नंबर है, वो फोन से खाद की बुकिंग कर के खाद ले जाते है. जबकि हजारों की तादात मे किसान वेयर हाउस मे कर्मचारियों के मुह ताकते रह जाते है, परेशान किसानों का कहना है की शासन इस ओर ध्यान दे,की जो किसान दिनभर लाइन मे खड़े रहते है, पहले उनको खाद मिले और फोन से खाद की बुकिंग बंद हो, तथा वितरण केंद्र चाकघाट कर्मचारियों की संख्या बड़ाई जाए, नही तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी. जिसका जिम्मेदार शासन और कर्मचारी होंगे.