Friday, December 5, 2025

MP NEWS: सीएम मोहन यादव बने नाना, नन्ही नातिन के साथ मनाया खुशियों भरा पल

सियासत के गलियारों में अकसर चेहरे गंभीर दिखते हैं। लेकिन इस बार एक सियासी चेहरा भावनाओं की बारिश में भीगता दिखा — वो भी कैमरे के सामने। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको राजनीति से हटकर एक दादा-नाना के रिश्ते की मिठास का एहसास कराता है। वीडियो में सीएम मोहन यादव अपनी नन्ही नातिन को गोद में लिए बेहद स्नेह और मुस्कान के साथ निहारते नज़र आते हैं। सियासत की ज़ुबान छोड़, जब कोई नेता अपने परिवार के साथ सहज भाव से दिखता है, तो उस पल की खूबसूरती शब्दों से परे होती है।

जानकारी के मुताबिक, सीएम मोहन यादव एक बार फिर नाना बने हैं। उनकी बेटी, डॉ. आकांक्षा यादव ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दो दिन पहले आई इस खुशखबरी के बाद मुख्यमंत्री निवास में जश्न का माहौल है। इसी मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सीएम अपनी नातिन को गोद में लेकर दुलारते नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरे पर बसी खुशी, आंखों में चमक और मुस्कान इस बात की गवाही दे रही थी कि सत्ता से परे भी एक जीवन है — जिसमें दादा-नाना बनने का सुख सबसे ऊपर होता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री ने बेटी को गोद में लेते ही सगुन स्वरूप कुछ पैसे भी भेंट किए। वहीं, पास में बैठीं डॉ. आकांक्षा यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी इस क्षण को आत्मीयता से जीते दिखे। यह नज़ारा सिर्फ एक पारिवारिक खुशी नहीं था, बल्कि एक ऐसे राजनेता की ज़िंदगी का वो पहलू था, जो आमतौर पर जनता से छिपा रह जाता है। यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि नेताओं के भी परिवार होते हैं, भावनाएं होती हैं और वह भी पिता और नाना जैसे रोल में बेहद संजीदा होते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो ज़बरदस्त तरीक़े से वायरल हो रहा है। लोगों का प्यार, बधाइयां और कमेंट्स इस वीडियो की भावनात्मक ताक़त को दर्शा रहे हैं। बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने भी इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया और लिखा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नाना बने…बहुत-बहुत बधाई।” आम जनता भी इस वीडियो को देखकर भावुक हो रही है — एक नेता को पिता और नाना के रूप में देखने का यह दुर्लभ मौका था। बहुतों के लिए यह पल उस ‘मानवीय राजनीति’ की एक झलक था, जो अब कम ही दिखाई देती है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores