कश्मीर की वादियों में सुकून तलाशने पहुंचे सैलानियों को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उनकी यात्रा दहशत में बदल जाएगी। मंगलवार को पहलगाम की हसीन वादियों में अचानक गोलियों की गूंज सुनाई दी, जो पल भर में मातम में बदल गई। आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक भारतीय नौसेना अधिकारी और दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। घायलों का इलाज जारी है। पहलगाम, जो सैलानियों के लिए एक स्वर्ग माना जाता है, आज खौफ की कहानी बन चुका है।
सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ अहम मुलाकात कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जैसे ही इस हमले की जानकारी मिली, वे अपना दौरा बीच में छोड़ बुधवार को भारत लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने उन्हें विस्तृत ब्रीफिंग दी। अब प्रधानमंत्री देश की सर्वोच्च सुरक्षा समिति CCS की बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हमले की रणनीति, जवाबी कार्रवाई और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर गहन मंथन होगा।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ का हाथ है। हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी को बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान में बैठकर भारत में खून की साजिशें रच रहा है। यह वही नेटवर्क है जिसने पिछले कुछ वर्षों में घाटी में हिंसा की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। अब सवाल है—कब तक हम अपने सैलानियों, नागरिकों और जवानों की सुरक्षा के लिए यूं ही सवालों में घिरे रहेंगे?
हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। सुरक्षा व्यवस्था, खुफिया तंत्र की कमजोरी और जवाबी रणनीति पर चर्चा हुई। यह भी तय किया गया कि घाटी में आतंकी गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन्स को तेज किया जाएगा। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है और सीमाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन साथ ही यह सवाल भी सामने है—क्या आतंकी हमलों पर केवल बैठकें ही काफी हैं?
पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के दावे और आतंकी घटनाओं में कमी की बात सरकार बार-बार दोहराती रही है। लेकिन पहलगाम जैसा हमला उन दावों को झूठा साबित कर रहा है।





Total Users : 13316
Total views : 32244