Friday, December 5, 2025

MP बोर्ड रिजल्ट: उलटी गिनती शुरू, कब आएगा रिजल्ट? जानिए पूरी डिटेल

क्या आप भी उन 17 लाख स्टूडेंट्स में से हैं, जो हर दिन मोबाइल स्क्रीन पर सिर्फ एक ही सवाल के जवाब की तलाश कर रहे हैं—”MP बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?” अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है और अब बस कुछ औपचारिकताओं के बाद रिजल्ट की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसमें तारीख, समय और जरूरी निर्देशों का जिक्र होगा। आइए जानते हैं इस पूरे अपडेट की गहराई से, क्योंकि इस बार सिर्फ अंक नहीं, बल्कि लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर है।

MPBSE के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि प्रदेश के 52 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। 90% उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं और शेष कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगा। इसके तुरंत बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक साथ जारी किए जा सकते हैं। इस साल फरवरी-मार्च में हुई परीक्षाओं में करीब 17 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिससे यह साफ है कि यह केवल एक शैक्षणिक पड़ाव नहीं, बल्कि एक सामाजिक और भावनात्मक मुद्दा भी है।

रिजल्ट जारी होते ही छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। होमपेज पर ‘MP Board 10th/12th Result’ के लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें, और ‘सबमिट’ पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। इसके अलावा, छात्र Google Play Store से ‘MPBSE मोबाइल ऐप’ डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में ‘अपना रिजल्ट जानें’ विकल्प पर क्लिक करें, रोल नंबर व एप्लीकेशन नंबर डालें और स्क्रीन पर रिजल्ट प्राप्त करें।

जिन छात्रों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, उनके लिए भी रिजल्ट जानने का विकल्प मौजूद है। SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। कक्षा 10वीं के छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें MPBSE10 (रोल नंबर) और भेज दें 56263 पर। कुछ ही मिनटों में आपके नंबर पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। यह सुविधा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए खासतौर पर सहायक होगी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores