सुबह का सन्नाटा था, सड़कें लगभग खाली… और फिर एक ज़ोरदार धमाका! वो क्षण जो एक परिवार की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल गया। एक तरफ पटना से विदा होकर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के चेहरों पर नई शुरुआत की चमक थी, तो दूसरी तरफ उनकी कार एक ऐसे मोड़ पर थी, जो मौत की घाटी में उतर चुकी थी। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में भोपाल-जबलपुर रोड पर उस वक्त मातम पसर गया, जब शादी की खुशियाँ चीखों में तब्दील हो गईं। एक कार खाई में गिर गई—और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा सोमवार सुबह तड़के करीब 4 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार तूफान वाहन बंदर वाली पुलिया से टकराकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 2 महिलाएं, 1 बच्ची और 3 पुरुषों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जो पटना से दूल्हा-दुल्हन को लेकर इंदौर लौट रहे थे। सुबह की नींद में लिपटा ड्राइवर नींद की झपकी में था, जो इस पूरे हादसे की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
रायसेन एसपी पंकज कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को स्ट्रेचर पर लिटाकर एंबुलेंस से भेजा। प्रशासन का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है, और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।






Total Users : 13156
Total views : 32004