क्या आपने कभी सोचा था कि गदर के बाद एक बार फिर सनी देओल बॉक्स ऑफिस की धड़कन बन जाएंगे? जब ये फिल्म आई तो कुछ लोगों ने कहा — “ये क्या खास कर पाएगी?” लेकिन जैसे ही लोगों ने सिनेमाघर का रुख किया, ‘जाट’ ने दिखा दिया कि असली हीरो वही होता है जो बिना शोर के धमाका करता है। पहले दिन भले ही धीमी शुरुआत हुई, लेकिन 8 दिन बाद नतीजे चौंकाने वाले हैं।
तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन और जनभावना, दोनों का ज़बरदस्त संगम देखने को मिला। पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ का कारोबार किया, और फिर एक-एक करके आंकड़े चढ़ते गए। दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, और चौथे दिन यानी रविवार को 14 करोड़ का कलेक्शन हुआ — जो साफ तौर पर दर्शाता है कि वीकेंड ने फिल्म को नई जान दी। सोमवार को 7.25 करोड़, मंगलवार को 6 करोड़ और बुधवार को 4 करोड़ की कमाई ने फिल्म को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गुरुवार को भी फिल्म ने 4 करोड़ कमाए, जिससे 8 दिनों का भारत में कुल कलेक्शन हुआ ₹61.5 करोड़।
भारत में ही नहीं, विदेशों में भी ‘जाट’ की धूम है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट पर नजर डालें तो गुरुवार को औसतन 8.57% सीटें भरी थीं — सुबह 5.51%, दोपहर में 10.09%, और शाम के समय 10.11% तक। इससे साबित होता है कि जनता की दिलचस्पी अभी भी बरकरार है। खास बात ये कि ‘जाट’ ने शाहिद कपूर की फिल्म देवा के लाइफटाइम कलेक्शन (₹59 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। 100 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म अपने आधे से ज्यादा बजट को पहले ही रिकवर कर चुकी है — जो मौजूदा फिल्म इंडस्ट्री की हालत देखते हुए एक बड़ी बात है।
अब सवाल है – क्या ‘जाट’ इस रफ्तार को बरकरार रख पाएगी? क्योंकि सामने है अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’। ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और इसका काफी बज बना हुआ है। अगर केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर तेज़ी से दौड़ती है, तो ‘जाट’ के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। लेकिन ‘जाट’ की पोज़िशन को देखते हुए ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि मुकाबले में पीछे रह जाएगी। अब यह देखना रोचक होगा कि सनी देओल की यह फिल्म ‘केसरी 2’ की टक्कर में कितनी मजबूत साबित होती है।






Total Users : 13152
Total views : 31999