एंटरटेनमेंट की दुनिया में ‘द रेबेल किड’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसने यह अटकलें तेज कर दी हैं कि अपूर्वा ने मुंबई का अपना फ्लैट छोड़ दिया है।
दरअसल, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक सूना-सा घर, कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स और सफाई का सामान नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा – “एंड ऑफ एन एरा”। इस एक लाइन ने उनके फॉलोअर्स को झकझोर दिया और अनुमान लगाए जाने लगे कि वे अब मुंबई में नहीं रहेंगी।
इस पोस्ट की टाइमिंग भी अहम है। यह तस्वीर उस विवाद के बाद सामने आई है जिसने अपूर्वा की छवि को बुरी तरह प्रभावित किया। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में अपूर्वा ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हिस्सा लिया था। शो में रणवीर द्वारा एक महिला प्रतियोगी से पूछे गए आपत्तिजनक सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अपूर्वा की कुछ टिप्पणियों को भी लोगों ने असंवेदनशील करार दिया।
नतीजा यह हुआ कि सोशल मीडिया पर उनकी भीषण आलोचना हुई। ट्रोलिंग का स्तर इतना बढ़ा कि अपूर्वा ने अपना पुराना इंस्टाग्राम कंटेंट डिलीट कर दिया और सार्वजनिक माफी जारी की। उन्होंने माफीनामे में कहा,
“मुझे खेद है कि मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुईं। मेरी मंशा कभी किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। मैंने अपनी गलती से सीखा है और बेहतर करने का वादा करती हूं।”
लेकिन सोशल मीडिया पर माफीनामा भी नफरत की लहर को रोक नहीं सका। अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें लगातार जान से मारने, बलात्कार और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,
“मेरे डीएम में लोग लिखते हैं कि वे मेरे साथ क्या-क्या करना चाहते हैं। यह बेहद डरावना है।”
इस बीच जब वह पुलिस में बयान दर्ज कराने गईं, तो पैपराजी के व्यवहार ने उन्हें और तोड़ दिया। उन्होंने उसे “अमानवीय” करार देते हुए कहा –
“मैंने गलती की, मुझे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन मेरे माता-पिता को क्यों परेशान किया जा रहा है?”
अब ऐसे हालात में, उनका “एंड ऑफ एन एरा” वाला इंस्टा पोस्ट कई मायनों में भावुक और प्रतीकात्मक माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मानसिक दबाव, ट्रोलिंग और धमकियों से तंग आकर उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है।
हालांकि उन्होंने अभी तक इस पोस्ट को लेकर कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स चिंता और सहानुभूति दोनों जता रहे हैं।






Total Users : 13152
Total views : 31999