Friday, December 5, 2025

“अब पाकिस्तान की बात करना समय की बर्बादी है” – एस. जयशंकर का तीखा वार

पाकिस्तान पर कटाक्ष, सोशल मीडिया पर वाहवाही
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर अपने स्पष्ट और बेबाक अंदाज़ में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। जब उनसे पाकिस्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा, “वेस्ट ऑफ टाइम…” यानी अब उस पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति अब इतनी खराब हो चुकी है कि कोई भी उस पर चर्चा करना नहीं चाहता। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का मानना है कि यह बयान भारत की नई सोच और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

26/11 बना भारत-पाक संबंधों में टर्निंग प्वाइंट
जयशंकर ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले को भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक निर्णायक मोड़ बताया। उन्होंने कहा कि उस हमले के बाद देश की जनता और राजनीतिक दलों ने एक सुर में कहा कि अब बहुत हो गया है। अब पाकिस्तान की इस प्रकार की हरकतों को और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उस समय की सरकार शायद इस जनभावना को पूरी तरह नहीं समझ सकी। लेकिन 2014 के बाद से सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के लिए अब पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी।

भारत की तरक्की और पाकिस्तान की पुरानी आदतें
जयशंकर ने भारत और पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि जहां भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक, तकनीकी और वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रहा है, वहीं पाकिस्तान आज भी अपनी पुरानी आतंकवादी नीति में फंसा हुआ है। भारत आज टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और विकास के क्षेत्र में विश्व में एक नया ब्रांड बन चुका है। जबकि पाकिस्तान का नाम अब आतंकवाद से जुड़ गया है, और वह बदलने के बजाय बार-बार उसी पुराने रास्ते पर लौट आता है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की दोहरी नीति का पर्दाफाश
जयशंकर ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका और नाटो की सेनाएं वहां मौजूद थीं, तब पाकिस्तान तालिबान और पश्चिमी देशों दोनों के साथ दोहरा खेल खेल रहा था। लेकिन जैसे ही अमेरिकी सेना वहां से निकली, पाकिस्तान की असलियत सामने आ गई। पाकिस्तान ने जिस आतंकवाद को अपने फायदे के लिए बढ़ावा दिया था, वही अब उसके लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। यह दोहरा खेल अब खत्म हो गया है और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है।

नई तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ता भारत
एक छात्र के सवाल पर कि भारत अब पाकिस्तान पर सार्वजनिक रूप से कम क्यों बोलता है, जयशंकर ने कहा, “क्योंकि हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं। हमें हर बार उनका नाम लेने की जरूरत नहीं। अगर आतंकवाद होगा, तो हम जवाब देंगे।” इसके साथ ही उन्होंने भारत के भविष्य की दिशा पर भी बात की और कहा कि अगला दशक तकनीक का है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक वाहन, अंतरिक्ष अनुसंधान, ड्रोन और नैनोटेक्नोलॉजी में भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर है। भारत अब किसी का अनुसरण नहीं करेगा, बल्कि अपनी पहचान और नेतृत्व से दुनिया को मार्ग दिखाएगा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores