Home जुर्म <em>थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार</em>

थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

0
<em data-lazy-src=

पत्नि के साथ अवैध सम्बंध की शंका को लेकर की थी मारपीट कर गला दबाकर हत्या

     जबलपुर थाना बरगी में दिनांक  22-12-22 को दिनेश गुप्ता की डेरी ग्राम समद पिपरिया में एक व्यक्ति  की  मृत्यु होने की सूचना  पर थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे हमराह स्टाफ के पहुंचे, जहॉ  अनिल पटैल  उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम समद पिपरिया ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुनील  पटैल उम्र 32 वर्ष उसके  गांव  में  बनी दिनेश गुप्ता की डेरी  में सुवह शाम भैंस लगाने जाता है दिनंाक 22-12-22 की शाम लगभग 5-30 बजे भाई सुनील पिताजी  से बोलकर डेरी में भैंस लगाने गया था  जब  उसका भाई  रात लगभग 8 बजे तक  घर  वापस नहीं आया तो उसके पापा ने भाई  के मोबाइल पर कॉल  किया तो  मोबाइल  बंद मिला, फिर  वह एवं उसके पापा गुप्ता  जी  की डेरी भाई को देखने पहुचे , भाई डेरी में नहीं दिखा,  फिर डेरी के अंदर भाई की तलाश किये  तो भाई  डेरी के गेट के अंदर तरफ  पड़ा  दिखा  जिसे उसने एवं उसके पापा  ने उठाया  गेट के पास  लाये  देेखे  तो भाई की सांस नहीं चल रही थी  भाई सुनील के सिर  में पीछे, माथे  पर एवं कान के पास हल्की चोट है  । उसके भाई  की मृत्यु हो गयी  है।  
            घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।
           वरिष्ठ अधिकारियों तथा फिंगर प्रिंट एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
            घटना स्थल का निरीक्षण करने पर शव मिलने के स्थान से थोड़ी दूरी पर परिसर में ही बने एक मकान के आंगन में पानी की हौज के पास तथा मिट्टी में खून के धब्बे मिले। प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु मारपीट एवं गला दबाने से होना लेख किया गया है।
          घटना स्थल निरीक्षण एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट में सुनील पटेल की मारपीट कर चोट पहुंचाते हुये  गला घोंटकर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
          *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश ंिसह बघेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे  के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।
        दौरान जांच के मृतक के परिजनों के कथन लिये गये, अनिल पटेल ने बताया कि भाई सुनील के घर न लौटने पर डेरी मे तलाश करने पर नहीं मिलने पर  बब्लू अहिरवार के मोबाईल  पर फोन किया तो बब्लू ने बताया कि वह जबलपुर स्टेशन में है जिससे सुनील पटेल के संबंध में पूछने पर बब्लू ने बताया कि सुनील वहीं डेरी फार्म के मेनगेट के किनारे शराब पीकर पड़ा है,  डेरी फार्म के अंदर मैन गेट के पास जाकर देखने पर सुनील  मेन गेट के पास तार फेंसिंग के किनारे मे पडा मिला।
          सरगर्मी से तलाश कर संदेही प्रेमचंद उर्फ बबलू साकेत ग्राम पाली थाना बैकुंठपुर, तहसील सिरमौर जिला  रीवा जो कि प्रेमचंद का ग्रह ग्राम है में दबिश देते हुये प्रेमचंद साकेत उम्र 45 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये थाना बरगी लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि प्रेमचंद को शंका थी कि उसकी पत्नि की अवैध सम्बंध सुनील पटेल से हैं, घटना दिनॉक को प्रेमचंद अवैध सम्बंध की शंका को लेकर अपनी पत्नि के साथ मारपीट कर रहा था, उसी समय सुनील पटेल दूध लगाने डेरी पहुंचा एवं प्रेमचंद को मारने से मना किया तो प्रेमचंद सुनील से विवाद करने लगा, जिस पर सुनील पटेल ने 2-3 बांस के डण्डे प्रेमचंद को मार दिये तो प्रेमचंद ने गुस्से में आकर बांस का डण्डा छुडा लिया और सुनील पटेल के साथ मारपीट करने लगा, सुनील पटेल बेहोश होकर गिर गया तो प्रेमचंद ने हाथ से गला दबाकर सुनील पटेल की हत्या कर दी और भाग गया।
             प्रेमचंद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 2 बांस के डण्डे, घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये प्र्रेमचंद साकेत को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आज मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये मृतक का मोबाईल दस्तयाब करने हेतु मान्नीय न्यायालय से अनुरोध कर पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक शशिकला उईके, धर्मेन्द्र राजपूत, सहायक उप निरीक्षक आर.के. मिश्रा, आरक्षक रवि शर्मा, अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!