ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
मुंबई में टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महज 20 साल की तुनीषा एक म्यूजिक वीडियो शूट को लेकर सेट पर मौजूद थीं।जब सेट पर मौजूद लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा, तो उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल अभीतक पता नहीं चल पाया है।बताया जा रहा है की, तुनीषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल नॉर्मल थीं, और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किये थे, तुनीषा वही एक्ट्रेस है जिन्होंने कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल किया था । इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में वो शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। इसके अलावा भी वह बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी तुनीषा बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं।
तुनीषा शर्मा ने अपनी मौत के कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, की ‘जो अपना जुनून फॉलो करते हैं वो कभी रुकते नहीं हैं।’
तुनीषा शर्मा की आत्महत्या कोई पहला मामला नही अहि उनसे पहले कई एक्टर्स के सुसाइड के मामले हाल फिलहाल में सुनने को मिले हैं। ससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शोज में नजर आने वाली युवा कलाकार वैशाली ठक्कर ने भी कुछ दिनों पहले सुसाइड कर लिया था।वही सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है।जो 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लेट में मृत मिले तो जिसे पुलिस ने सुसाइड करार दिया और कहा कि वह डिप्रेशन में थे जिसके कारण उन्होंने फांसी लगाकर एटीएम,अहत्या कर ली थी। हालांकि, सुशांत की मौत एक रहस्य बनी हुई है. प्रत्युषा बनर्जी ने टेलीविजन शो बालिका वधू से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद वो बिग बॉस सीजन 7 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं, और 63 दिन तक घर में रहने के बाद वो घर से बाहर हो गई थीं। 2016 में 24 साल की उम्र में प्रत्युषा ने सुसाइड कर सबको चौका दिया था. फेमस टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने भी 26 दिसंबर 2019 को देर रात मुंबई में अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. क्राइम पेट्रोल जैसे सोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस 25 साल कीप्रेक्षा मेहता ने 26 मई 2020 में आत्महत्या की . 32 साल के मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई 2020 को आत्महत्या कर ली थी। मनमीत के सुसाइड के कारणों के पीछे उनकी पिछली पेमेंट न मिलने के चलते सामने आई आर्थिक परेशानी थी।’निशब्द’, हाउसफुल’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं जिया खान को 3 जून 2013 को 25 साल की उम्र में उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। जहां, शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा था।सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी 2020 को शुक्रवार को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।