Friday, December 5, 2025

WhatsApp यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की हाई-सेवेरिटी चेतावनी

हाल ही में भारत सरकार की ओर से WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा चेतावनी जारी की गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने 9 अप्रैल को यह चेतावनी दी है। यह चेतावनी उन यूजर्स के लिए है जो Windows पीसी पर WhatsApp डेस्कटॉप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आपने भी अपने कंप्यूटर में WhatsApp इंस्टॉल कर रखा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

CERT-IN ने बताया कि WhatsApp के पुराने डेस्कटॉप वर्जन में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इन कमजोरियों की मदद से साइबर अपराधी आपके डिवाइस में घुसपैठ कर सकते हैं और आपका पर्सनल डाटा, चैट्स और अकाउंट तक एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपका WhatsApp अकाउंट भी हैक हो सकता है, जिससे आपको वित्तीय और निजी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में यूजर्स को तुरंत WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी गई है।

इस सुरक्षा खतरे का सबसे बड़ा कारण WhatsApp डेस्कटॉप ऐप में मौजूद फाइल एक्सटेंशन और MIME टाइप के बीच गलत कॉन्फिगरेशन है। इसका मतलब है कि जब कोई संदिग्ध अटैचमेंट आता है, तो WhatsApp उसे सही तरह से पहचान नहीं पाता। ऐसे में हैकर्स एक ऐसा खतरनाक अटैचमेंट भेज सकते हैं, जो यूजर के द्वारा मैन्युअली ओपन करने पर उनके सिस्टम में मालवेयर या खतरनाक कोड चला सकता है। यह पूरी प्रक्रिया एक ‘स्पूफिंग अटैक’ कहलाती है, जो डाटा चोरी और डिवाइस कंट्रोल जैसे गंभीर नुकसान पहुँचा सकती है।

यह खतरा खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो WhatsApp डेस्कटॉप का 2.2450.6 से पहले का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे किसी पुराने वर्जन पर हैं, तो तुरंत अपने ऐप को अपडेट करें। इसके अलावा, किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध फाइल अटैचमेंट पर क्लिक न करें। अगर कोई अज्ञात व्यक्ति WhatsApp पर मैसेज भेजे, तो उस व्यक्ति को नजरअंदाज करें और तुरंत ब्लॉक कर दें।

सरकार की यह चेतावनी केवल एक तकनीकी अलर्ट नहीं, बल्कि आपकी साइबर सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा संदेश है। आज जब हम डिजिटल दुनिया में पूरी तरह से जुड़ चुके हैं, तो ऐसे खतरों को नजरअंदाज करना भारी नुकसान पहुँचा सकता है। इसलिए समय रहते अपने डिवाइस और एप्लिकेशन को अपडेट रखना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है। याद रखिए – थोड़ी सी सावधानी से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores