रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि के अनुसार अब उम्मीदवार 12 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की गई है। RRB ने इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर नोटिस जारी किया है। इस भर्ती से उन युवाओं को फायदा मिलेगा जो पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे या CBT-1 पास नहीं कर सके थे।
उम्र, योग्यता और आधार सत्यापन से जुड़ी जरूरी जानकारी
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है – एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। आवेदन के समय उम्मीदवारों को आधार कार्ड का उपयोग कर अपना विवरण सत्यापित करना अनिवार्य होगा। यह सत्यापन भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और अनावश्यक देरी से बचने के लिए आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने आधार की जानकारी को 10वीं की मार्कशीट से मेल खाते हुए अपडेट कर लें और नया फोटो व बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट व आईरिस) भी अपलोड करें।
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ आईटीआई या संबंधित ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी मान्य होगी। चयन प्रक्रिया में कुल चार चरण होंगे: फर्स्ट स्टेज CBT, सेकेंड स्टेज CBT, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। दोनों CBT में नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में नहीं। फर्स्ट स्टेज में 75 प्रश्न होंगे और सेकेंड स्टेज दो भागों – पार्ट A और B – में बंटा होगा।
CBT परीक्षा पैटर्न और न्यूनतम अंक की जानकारी
फर्स्ट स्टेज CBT एक घंटे की परीक्षा होगी जिसमें मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस और करेंट अफेयर्स से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 40% अंक, ओबीसी और एससी के लिए 30%, और एसटी के लिए 25% जरूरी होंगे। सेकेंड स्टेज CBT दो भागों में होगा – पार्ट A में 100 प्रश्न होंगे और समय 90 मिनट का होगा, जबकि पार्ट B में ट्रेड संबंधित 75 प्रश्न होंगे और एक घंटे का समय मिलेगा। पार्ट B को पास करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक लाने होंगे।

फीस और रिफंड नीति, जानें कितना लगेगा शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें से CBT 1 परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग और ईबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 250 रुपये होगा, जिसे परीक्षा में शामिल होने पर पूरा रिफंड किया जाएगा। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे ने पिछले साल जनवरी में भी ALP के 18,799 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसकी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।






Total Users : 13156
Total views : 32004