Friday, December 5, 2025

इस बार हनुमान जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप, दूर होंगे जीवन के सारे संकट और बरसेगी बजरंगबली की विशेष कृपा।

क्या आपको लगता है कि आपकी मेहनत के बावजूद सफलता दूर है? क्या आप बार-बार किसी अदृश्य शक्ति से हारते जा रहे हैं? तो रुकिए… शायद ये खबर आपके लिए ही है! 12 अप्रैल 2025 को आ रही है वह पावन तिथि, जब वह महाशक्तिशाली देवता — श्री हनुमान जी — इस धरती पर अवतरित हुए थे। लेकिन इस बार की हनुमान जयंती सिर्फ एक पर्व नहीं है, बल्कि एक अवसर है उस आत्मिक शक्ति को जागृत करने का, जो जीवन की दिशा को पलट सकती है। यह खबर उन लोगों के लिए है जो मानते हैं कि आध्यात्मिक ऊर्जा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है — और उस ऊर्जा का रहस्य छुपा है तीन चमत्कारी मंत्रों में।

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि का आरंभ सुबह 3:21 बजे होगा और समापन अगली सुबह 13 अप्रैल को 5:51 बजे होगा। यह 26 घंटे का विशेष योग माना जा रहा है। इस दौरान किए गए मंत्र जाप और पूजा का प्रभाव कई गुना अधिक होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस समय ब्रह्मांड की ऊर्जा अत्यधिक सक्रिय होती है और सही विधि से की गई प्रार्थना सीधे बजरंगबली तक पहुंचती है। इसी कारण, इस दिन को अध्यात्मिक रूप से अत्यंत प्रभावशाली माना गया है।

अब जानिए वो तीन रहस्यमयी मंत्र, जिनका जाप हनुमान जयंती के दिन करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं।
🔴 पहला मंत्र है — “ॐ हं हनुमते नमः” — यह मंत्र आपको आंतरिक शक्ति, साहस और सफलता प्रदान करता है।
🟠 दूसरा मंत्र — “ॐ नमो भगवते हनुमंत्याय नमः” — इस मंत्र के जाप से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता का आगमन होता है।
🟡 तीसरा और सबसे विशेष मंत्र — “मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्” — यह मंत्र बुद्धि, निर्णय क्षमता और आध्यात्मिक तेज को जागृत करता है।

हनुमान जयंती केवल पूजा-पाठ का अवसर नहीं है, यह आत्मिक अनुशासन का प्रतीक है। इस दिन राम नाम का जाप करते हुए दान देना विशेष पुण्यदायी माना गया है। बच्चों को धर्म की शिक्षा देना, जरूरतमंदों की मदद करना, और सबसे महत्वपूर्ण — मोबाइल और डिजिटल दुनिया से दूरी बनाकर अध्यात्म से जुड़ना — यही सच्ची उपासना है। जब आप बजरंगबली के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आपका मन स्थिर होता है, जीवन की दिशा स्पष्ट होती है और कठिन से कठिन परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति भीतर से आती है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores