Friday, December 5, 2025

NEET UG 2025 : 4 मई को होगी परीक्षा, 1 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड — चूक गए तो सेंटर में एंट्री नहीं!

सन्नाटा… कैमरा एक खाली परीक्षा केंद्र की कुर्सियों पर घूमता है, फिर अचानक स्क्रीन पर बड़ी लाल पट्टी में एक चेतावनी चमकती है –
क्या आप तैयार हैं उस दिन के लिए जो लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स की जिंदगी का सबसे अहम मोड़ बन सकता है?
4 मई 2025, वही दिन जब नीट यूजी की परीक्षा भारत के कोने-कोने में होने जा रही है। लेकिन उससे भी जरूरी तारीख है — 1 मई 2025, जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आपका एडमिट कार्ड जारी करेगी। अगर आप इस दिन को भूल गए या चूक गए, तो समझ लीजिए, आपका सपना भी सेंटर के बाहर ही छूट जाएगा।

टाइमलाइन स्लाइड होती है – 26 अप्रैल, 1 मई, 4 मई… फिर स्क्रीन पर उभरता है एक मोबाइल पर खुला ब्राउज़र।
NTA ने साफ कर दिया है कि एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी, और एडमिट कार्ड 1 मई को। इसे डाउनलोड करने का तरीका भी तय है — डाक से नहीं, न ही सेंटर पर मिलेगा। आपको खुद neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड में होगा आपका नाम, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय — और सबसे अहम, गाइडलाइंस जिनका पालन अनिवार्य होगा। कोई डुप्लीकेट कॉपी सेंटर पर नहीं मिलेगी और गलत जानकारी या अधूरा आवेदन होने पर हॉल टिकट जारी ही नहीं होगा।

एक छात्र घबराहट में मोबाइल स्क्रीन पर लॉग इन करने की कोशिश करता है, लेकिन कैप्चा बार-बार गलत हो रहा है। स्क्रीन पर आता है – “Access Denied!”
अगर तकनीकी दिक्कतें आती हैं, तो NTA ने ईमेल आईडी भी दी है — neetug2025@nta.ac.in
लेकिन ध्यान दीजिए! यह सुविधा सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आपको समय पर जागरूक रहना होगा।
NTA ने यह भी कहा है कि एडमिट कार्ड में कोई बदलाव न करें, और इसे सुरक्षित रखें। परीक्षा के दिन इसके बिना आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। यानी कि यह सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि आपके भविष्य का ‘पासपोर्ट’ है।

स्टेप-बाय-स्टेप एनिमेटेड ट्यूटोरियल — वेबसाइट खोलना, एप्लीकेशन नंबर डालना, लॉगइन करना, डाउनलोड करना।
आइए, जानें एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – neet.nta.nic.in

होमपेज पर “NEET UG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉग इन करें।

स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा — उसे ध्यान से पढ़ें, चेक करें और डाउनलोड करें।

उसका प्रिंट आउट निकालकर संभालकर रखें — परीक्षा के दिन यही आपकी पहचान और प्रवेश की चाबी है।

एक छात्र अपनी मां के साथ मंदिर में पूजा करता है, हाथ में एडमिट कार्ड। फिर कैमरा ज़ूम करता है उसी कार्ड पर।
NEET सिर्फ एक परीक्षा नहीं है — यह लाखों युवा सपनों की सीढ़ी है। लेकिन इस सीढ़ी की पहली कड़ी एडमिट कार्ड से शुरू होती है।
तो याद रखिए —
1 मई को एडमिट कार्ड, 4 मई को परीक्षा।
इस एक चूक से आपके सपनों को सालभर की देरी लग सकती है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores