राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना 7 अप्रैल की रात की है, जब आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद आरोपी ने अपने भाई को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फिर मौके से फरार हो गया।
मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील के अनुसार, मृतक की पहचान रमेश प्रजापत के रूप में हुई है, जो पेशे से दर्जी थे। रमेश के छोटे बेटे आशीष प्रजापत को हत्या के आरोप में 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। इस वारदात की रिपोर्ट मृतक के बड़े बेटे प्रदीप प्रजापत ने दर्ज करवाई है, जिसने बताया कि रात को उसे आशीष का फोन आया था और उसने साफ शब्दों में कहा – “मैंने पापा को मार डाला है।”
प्रदीप जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े हैं। वह तुरंत एक दोस्त की मदद से रमेश को खेतान अस्पताल ले गया, जहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, रमेश प्रजापत शराब के आदी थे और आए दिन अपने बेटे आशीष से झगड़ते रहते थे। आशीष एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था, जबकि उसकी बहन ज्योति पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी पिता और बेटे के बीच शराब को लेकर बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि आशीष ने गुस्से में आकर कैंची उठाई और पिता के गले में घोंप दी।
घटना के बाद जब रमेश लहूलुहान हुए तो आशीष डर गया और घर छोड़कर भाग गया। भागने से पहले उसने अपने बड़े भाई को फोन कर सारी बात बताई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। यह वारदात एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू कलह किस हद तक विनाशकारी हो सकती है।





Total Users : 13153
Total views : 32001