आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम बार देखने को मिला हो। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच में शार्दुल ठाकुर ने एक गेंद पर बिना चौका या छक्का दिए 6 रन लुटा दिए। यह नजारा था ईडन गार्डन्स का, जहां दर्शकों की आंखें हैरानी से फटी की फटी रह गईं। कोई नहीं समझ पाया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ।
दरअसल, यह अनोखा मामला KKR की पारी के 13वें ओवर में सामने आया, जब LSG के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए। ओवर की शुरुआत में ही उनकी लाइन और लेंथ बिगड़ी हुई नजर आई। ठाकुर ने लगातार 5 वाइड गेंदें फेंक दीं, जिससे बल्लेबाज़ों को बिना कोई शॉट खेले ही 5 रन मिल गए। इसके बाद जब उन्होंने पहली लीगल गेंद फेंकी, तब उस पर सिर्फ एक रन आया। इस तरह कुल मिलाकर एक ही गेंदबाजी प्रयास में 6 रन खर्च हो गए — और वो भी बिना बाउंड्री के!
हालांकि ओवर की खराब शुरुआत के बावजूद ठाकुर ने वापसी शानदार की। इस ओवर में उन्होंने कुल 11 गेंदें फेंकी, जबकि सामान्यतः एक ओवर में सिर्फ 6 गेंदें होती हैं। अंतिम गेंद पर उन्होंने KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को फुल-टॉस गेंद पर कैच आउट करा दिया। इस विकेट ने ना सिर्फ उनकी लय वापस दिलाई, बल्कि मैच का रुख भी थोड़ा मोड़ा।
गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन किस्मत ने उनके लिए नया दरवाजा खोला जब LSG के मुख्य गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया।
अब तक के आंकड़ों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने इस सीज़न में LSG के लिए 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं, जो उन्हें टीम का सबसे सफल गेंदबाज बनाता है। यह प्रदर्शन दिखाता है कि कभी-कभी IPL में अनसोल्ड रहना भी करियर का नया मोड़ बन सकता है। ऐसे में ठाकुर का यह कारनामा न सिर्फ मैच का हाइलाइट बना, बल्कि IPL इतिहास की अनोखी घटनाओं में भी दर्ज हो गया।






Total Users : 13156
Total views : 32004