वो दिन जैसे हर युवक के लिए खास होता है… घोड़ी पर चढ़ने का सपना, बैंड-बाजे के साथ बारात ले जाने का जोश… लेकिन कल्पना कीजिए, अगर उस दिन की तैयारी करते हुए कोई दूल्हा अचानक हवालात में पहुंच जाए? ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िले में, जहां एक युवक – जो कुछ ही दिनों में दूल्हा बनने वाला था – पुलिस की हिरासत में पहुंच गया। अब उसके हाथों में मेहंदी नहीं, बल्कि हथकड़ी है। शादी से 8 दिन पहले ऐसा क्या हुआ कि युवक की बारात की बजाय, एक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया?
यह कहानी है दीपक परिहार नाम के एक युवक की, जो उज्जैन के बडनगर क्षेत्र के गांव पीरझलार का रहने वाला है। दीपक की जिंदगी में सब कुछ सामान्य था, या यूं कहें कि फिल्मी अंदाज़ में एक लव स्टोरी चल रही थी। स्कूल के दिनों में ही उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई। शुरुआत हुई दसवीं क्लास से, फिर दोनों ग्यारहवीं और कॉलेज तक साथ पढ़ते रहे। लगभग चार सालों तक ये रिश्ता चलता रहा, लेकिन फिर कहानी ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया। युवती का आरोप है कि दीपक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब वह महज़ 16 साल की थी।
हर रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, लेकिन जब भरोसा टूटता है तो सिर्फ रिश्ता नहीं, कानून भी बीच में आ जाता है। पीड़िता के मुताबिक हाल ही में उसने दीपक का शादी का कार्ड देखा, जिसमें उसकी शादी किसी और लड़की से 15 अप्रैल को तय बताई गई थी। बस, फिर क्या था… प्रेम, धोखा और कानून के बीच खड़े इस मामले ने तूल पकड़ लिया। युवती ने बडनगर थाने पहुंचकर पूरी आपबीती बताई और युवक के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया, क्योंकि पहली बार संबंध उस वक्त बनाए गए थे जब युवती नाबालिग थी।
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने मीडिया से पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी दीपक पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवती द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर जांच की गई और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी से पहले दीपक अपनी शादी की तैयारियों में जुटा था – शादी के कार्ड बंट चुके थे, घर में हल्दी-मेहंदी की रौनक थी… लेकिन सब कुछ पल भर में खत्म हो गया। अब बारात की जगह जेल और मण्डप की जगह कोर्ट ही उसका नया ठिकाना बन गया है।






Total Users : 13156
Total views : 32004