बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई रेड कार्पेट लुक नहीं, बल्कि एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट है। पोस्ट में मलाइका ने लिखा — “जहां इज्जत ना हो, वहां दूरी सही है।” माना जा रहा है कि यह पोस्ट उनके और अभिनेता अर्जुन कपूर के ब्रेकअप के बाद की भावनाओं की झलक है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने आग की तरह फैलते हुए लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर मलाइका किन हालातों से गुजर रही हैं।
मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा — “जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप संघर्ष की जगह शांति और अनादर की जगह दूरी चुनते हैं। नाटक बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, और शांति आपकी पहली प्राथमिकता बन जाती है।” यह शब्द केवल एक पोस्ट नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला की भावना है, जो अपनी जिंदगी में आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखती है। मलाइका की ये बातें आज के सामाजिक परिवेश में हर उस इंसान से जुड़ती हैं जो रिश्तों में इज्जत की तलाश करता है।
इससे पहले भी मलाइका एक और प्रेरणादायक पोस्ट में लिख चुकी हैं — “आपका आत्म विश्वास हकीकत को बदल सकता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ लोग ऐसे आत्मविश्वास को घमंड समझते हैं, कुछ अनुभवहीनता कहते हैं, लेकिन जिन्हें लगता है कि आपके साथ अच्छी चीजें हो रही हैं, वही सही सोच रखते हैं। यह स्पष्ट करता है कि मलाइका अब आलोचना से ऊपर उठ चुकी हैं और अपने आत्मसम्मान को जीवन की दिशा बना चुकी हैं।
ब्रेकअप के बाद मलाइका का नाम अब श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, हाल ही में मलाइका राजस्थान रॉयल्स को चियर करने स्टेडियम में नजर आई थीं, जहां उन्हें संगाकारा के साथ बैठा देखा गया। सोशल मीडिया पर उनकी साथ की वीडियोज ने नए कयासों को जन्म दे दिया है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती से आगे तो नहीं? हालांकि इस पर दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।





Total Users : 13153
Total views : 32001