विदिशा जिले के कुरवाई तहसील के ग्राम भर्री से कुल्हार तक पक्की सड़क ना होने से ग्रामवासियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर सरपंच द्वारा निजी रूप से समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। पूर्व सरपंच के कार्यकाल में भी समतलीकरण का कार्य किया गया था।
सरपंच विजय नारायण कटारे ने बताया कि ग्राम भर्री की 700 और टपरे कि 500 अबादी के लोगों को पक्की सड़क निर्माण ना होने से वर्षाकाल में तीन किलोमीटर घूमकर रेल्वे ट्रैक पार कर कार्य के लिए कुल्हार जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय आती है जब ग्राम में कोई डिलेवरी पेसेंट हो और उसको उपचार के लिए बाहर ले जाना हो। छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने रेल्वे ट्रैक पर से स्कूल जाना हो तब उठानी पड़ती है। कुल्हार स्कूल से जब तक बच्चे घर नहीं आ जाते माता पिता को चिंता लगी रहती है। पूर्व में भी ग्रामवासियों ने कई बार पक्की सड़क निर्माण की मांग उठा चुके है। वर्षों पहले ग्राम के लोगों ने पूर्व कलेक्टर एम बी औझा को ज्ञापन दिया था तब उन्होंने स्वीकृति के लिए भेजा था बाद में राशि स्वीकृत भी हुई लेकिन सड़क नहीं बनी। अभी दो माह पहले ग्राम के हरिसिंह कुशवाह, विवेक शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजू शर्मा ने विधायक हरिसिंह सप्रे को उक्त समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है। ग्रामवासियों ने वर्षा काल से पूर्व सड़क निर्माण कराने की मांग की है। विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट