Saturday, March 29, 2025

MP NEWS: Jabalpur में भीषण बस हादसा, 3 की मौत, 30 से अधिक घायल

जबलपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नागपुर जा रही एक तेज़ रफ्तार बस जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में बंजारी घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा तड़के सुबह करीब चार बजे हुआ, जब बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में गिरते-गिरते बच गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर चालक संतुलन नहीं बना सका, जिससे यह हादसा हुआ। बस में कुल 36 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन यात्रियों – हैदराबाद निवासी महिला मलम्मा (45), नागपुर निवासी अमोल खोडे (42) और शुभम मेश्राम (28) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल डेढ़ दर्जन यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज और लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सीएसपी बरगी अंजुल मिश्रा ने बताया कि बस ‘पल-पल बस सर्विस’ की थी, जिसका नंबर एमएच 14 एलबी 8718 है। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घायल यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक ने बस की रफ्तार काफी अधिक कर रखी थी, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा। यात्रियों ने बताया कि बस के कई हिस्से दुर्घटना के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही पीड़ितों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग उठ रही है। इस हादसे ने बस परिचालन में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
25°C