[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

मेसी पर फुटबाल में यूरोप का दबदबा खत्म करने का दारोमदार पिछले 21 में से 12 वर्ल्ड कप यूरोपियन टीमों ने जीते, 2002 के बाद एक भी ख़िताब नही जीत सके लैटिन अमेरिका के देश

फीफा वर्ल्ड कप में दुनिया के सभी महाद्वीप की टीमें हिस्सा लेती हैं। हालांकि,जब भी बात खिताब जीतने की आती है तो ट्रोफी यूरोप और लैटिन अमेरिका के देशो के पास ही रहती है है।अब तक हुए कुल 21फुटबाल वर्ल्ड कप में दुनिया के इन्हीं दो हिस्सों के देशो ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यूरोप लैटिन अमेरिका में ऊपर भारी पड़ता रहा है जिसकी बदौलत पिछले 21 में से 12 फीफा वर्ल्ड कप यूरोपियन टीमों ने जीते है।

फाइल फोटो : फीफा वर्ल्ड कप क़तर २०२२

और तो और लगातार पिछले पांच बार के खिताब यूरोप के देशो ने अपने नाम किये। फीफा वर्ल्ड कप में इस बार भी फाइनल मुकाबला यूरोप और लैटिन अमेरिका के बीच होना तय हो चूका है। एक तरफ फ्रांस है तो दूसरी तरह अर्जेंटीना की बेहतरीन टीम । दोनों देशो के बीच फुटबाल का महामुकबाला 18 दिसंबर को भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या इस बार अर्जेंटीना के करिस्मायी खिलाडी लियोनल मेसी का जादू यूरोप का तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहेगा? इस सवाल का जवाब हम अपनी इस रिपोर्ट में आगे खोजने की कोशिश करेंगे।

फाइल फोटो : फीफा वर्ल्ड कप विजेता सूची

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप से पहले अब तक कुल 21 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है।जिसमे 12 बार यूरोप के देशो ने चैंपियन बन विजेता का ख़िताब जीता है। वहीं, 9 बार लैटिन अमेरिकी टीमों ने खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई हैं।और ये 12 खिताब यूरोप के लिए पांच टीमों ने मिलकर जीते हैं।जिसमे जर्मनी और इटली ने सबसे ज्यादा 4-4 बार ये खिताब जीते हैं। जबकि, फ्रांस ने भी दो बार अपने नाम ये ट्रॉफी की हैं।वही 1-1 बार इंग्लैंड और स्पेन इस ख़िताब को जितने में सफल रहे। लैटिन अमेरिका की बात करे तो यहाँ से तीन देशों ने मिलकर 9 बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया हैं। ब्राजील सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन रहा है। वही अर्जेंटीना और उरुग्वे ने दो-दो बार खिताब जीतने का स्वाद चखा हैं।

फाइल फोटो : अब तक के फीफा वर्ल्ड कप विजेता देश

कतर वर्ल्ड इस बार फीफा कप का फाइनल मैच यूरोप के देश फ्रांस और लैटिन अमेरिका के देश अर्जेंटीना के बीच होना है। दोनों ही टीमें पहले भी वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। यानी तय है इस बार भी फुटबाल में कोई नया वर्ल्ड चैंपियन नहीं मिलने वाला है। फुटबॉल को आखिरी बार नया चैंपियन 2010 में स्पेन के रूप में मिला था।

फाइल फोटो : फीफा वर्ल्ड कप २०२२ फाइनल मुकाबला

वही लैटिन अमेरिका की बात करे तो आखिरी बार 2002 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उसके में आई थी। जब ब्राजील ने फाइनल मुकाबले में जर्मनी को 2-0 से मत देकर खिताब को अपने नाम कर नवा ख़िताब लैटिन अमेरिका के नाम किया था। ब्राजील की उस जीत के बाद से लैटिन अमेरिका ने वर्ल्ड कप जीतने के मामले में यूरोप पर बढ़त बना ली थी। 2002 की ये जीत ब्राजील की पांचवीं और लैटिन अमेरिका की नौवीं फुटबाल के विश्व विजेता बनाने की कहानी थी। उस वक्त तक तक यूरोप के नाम कुल 8 ट्रॉफी ही थीं। लेकिन, इसके बाद लगातार यूरोप ने लगातार 2006 में इटली, 2010 में स्पेन, 2014 में जर्मनी और 2018 में फ्रांस ने खिताब जीतकर यूरोप की बढ़त को काफी मजबूत कर दिया। मानो 2002 से लैटिन अमेरिका के लिए ख़िताब का सुखा पड़ा हुआ है .

फाइल फोटो : फीफा वर्ल्ड कप में शामिल देशो के झंडे

ये कहा जा फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल की इस लड़ाई को वर्तमान और भविष्य के महामुकाबले के नजरिये से देखा जा रहा है। अर्जेंटीना के लिए पिछले 2 दशक से स्टार प्लेयर लियोनल मेसी चमत्कारी खेल खेल रहे है। तो दूसरी और फ्रांस की ओर से फुटबॉल के उभरते सितारे कीलियन एम्बाप्पे भी किसी भी मुकाबले को बदलने का दमखम रखते है । दोनों प्लेयर्स ने इस बार टूर्नामेंट में बराबर (5) गोल किये हैं।

फाइल फोटो ; फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला मेसी vs माबप्पे

फ्रांस और अर्जेंटीना की बात करे तो आखिरी बार 2018 के वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था ।तब इन दोनों के बीच बेहद ही रोमांचक मैच हुआ था।जिसमे फ्रांस ने ये मुकाबला 4-3 से जीता था।जिसके बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।एक बार फिर दोनों देश सामने है और इस बार अर्जेंटीना अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

फाइल फोटो ; फीफा वर्ल्ड कप फाइनल फ़्रांस vs क्रोएशिया २०१८

पिछले वर्ल्ड कप की तरह एक बार फिर फ्रांस फाइनल में पहुंचा है।और पिछली बार की तरह वह फिर से अपनी जीत को दोहराना चाहेगी, 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया से हुआ था।और इस बार फ़्रांस का फाइनल मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना से है। इस वर्ल्ड कप में फ्रांस के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए है। इसके बाद भी टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस की सुझबुझ से एक बेहतरीन संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले जाने में सफल रहे अब तक डिडियर डिस्चेम्पस के फैसले सही साबित हुए है। टीम के 36 साल के युवा स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखा कर अब तक 4 गोल किए है।वही स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे इस बार गोल्डन बूट की रेस में भी शामिल है। उनके इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 गोल है।

फाइल फोटो ; पिछले पाच बार गोल्डन बूट विजेता

डिफेंस की बात करते तो इस मामले में फ्रांस इस टूर्नामेंट में थोड़ा कमजोर दिखाई दिया है । सेमीफाइनल मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ टीम ने पहली बार क्लीन शीट रखी यानी इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब फ्रांस ने गोल नहीं खाया। फ्रांस के लिए एंटोनी ग्रीजमेन टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने अटैकिंग मिडफील्ड पोजीशन पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। मोरक्को के खिलाफ ग्रीजमेन ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया था।और उन्होंने 81% पासिंग एक्यूरेसी रखी,मुकाबले में 3 बार बॉल को डिफेंड भी किया और 2 बार विपक्षी टीम के खिलाड़ी से भी बॉल छीनने में भी सफल रहे। भले ही इस वर्ल्ड कप में उनके नाम एक भी गोल नहीं है लेकिन गोल तक बॉल को पहुंचाने और चांस बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है।

फाइल फोटो : एंटोनी ग्रीजमेन फ़्रांस

अर्जेंटीना के 22 साल के बेहतरीन स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज इस बार अर्जेंटीना के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते है। उन्होंने सेमीफाइनल में मुकाबले में दो गोल दाग अर्जेंटीना को विजेता बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी । उनके नाम इस वर्ल्ड कप में 4 गोल है। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में लगातार कमाल का प्रदर्शन किया है।

फाइल फोटो : स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज अर्जेंटीना

पोस्ट : अनुपम अनूप

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores