शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (11651) की कपलिंग टूटने से दो डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। यह घटना ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के पास हुई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही साबित होने पर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
सुबह 6:25 बजे सीधी स्टेशन से रवाना हुई 11651 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जब ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंची, तो अचानक एक तेज झटका महसूस हुआ। इस झटके के साथ ही ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे मुख्य ट्रेन से अलग हो गए। इंजन से जुड़ा साधारण चेयरकार कोच आगे बढ़ता रहा, जबकि एसी चेयरकार सहित अन्य डिब्बे करीब 200 मीटर पीछे छूट गए।
घटना के तुरंत बाद ट्रेन के गार्ड ने लोको पायलट से संपर्क किया और ट्रेन को रोका गया। फिर इंजन को पीछे लाया गया, तकनीकी कर्मचारियों ने कपलिंग को दोबारा जोड़ा और ट्रेन को जबलपुर के लिए रवाना किया गया। हालांकि, इस हादसे से डरे हुए कई यात्रियों ने अपनी यात्रा बीच में ही रद्द कर दी। कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेल मंत्री को टैग करते हुए शिकायत की।
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।