जबलपुर के सुमित सिंह ने न्यूजीलैंड में भारत का तिरंगा झंडा लहराया है। जबलपुर के सुमित सिंह ने हाल ही में संपन्न कामनवेल्थ पावर लिफ्टिंग टूनामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर मध्यप्रदेश और जबलपुर का नाम गौरवान्वित किया है। जबलपुर के आधारताल में रहने वाले सुमित सिंह लगातार 5 सालों से अपने कोच रोकसन के अंडर पावर लिफ्टिंग की प्रक्टिस कर रहें है। अपनी जीत का श्रेय सुमित सिंह ने अपने माता-पिता और कोच को दिया है। सुमित सिंह ने कॉमनवेल्थ टूनार्मेंट में 15 देशों के खिलाडियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल और जूनियर स्ट्रांग मैन का खिताब जीतकर पुरे देश को खुश होने का मौका दिया है।
सुमित सिंह ने बताया कि हाल ही में जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग हैदराबाद में हुई थी जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने पर उसका चयन अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग के लिए हुआ था। कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में सुमित सिंह ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ स्ट्रांग मैन का खिताब जीता है। उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में टोटल 652 किलो वेट उठाया था।सुमित ने 250 किलो स्काट, 255 किलो डेड लिफ्ट और 145 किलो की बेंच प्रेस की थी।