यूपी वॉरियर्स ने खेला स्पॉयलर, RCB का सफर समाप्त
महिला प्रीमियर लीग WPL 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का खिताब बचाने का सपना चकनाचूर हो गया। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि यूपी वॉरियर्स खुद एक दिन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी थी, लेकिन जाते-जाते उन्होंने टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया। यह मुकाबला RCB के लिए करो या मरो जैसा था, लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना की टीम लगातार पांचवीं हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस हार के साथ बेंगलुरु की लगातार दूसरे WPL 2025 खिताब की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
यूपी वॉरियर्स की ऐतिहासिक पारी, 21 साल की जॉर्जिया वॉल ने मचाया धमाल
इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण यूपी वॉरियर्स की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल रही, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वॉल ने 99 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। उनकी इस अविश्वसनीय पारी की बदौलत यूपी ने 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बेंगलुरु को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन स्मृति मंधाना और उनकी टीम दबाव झेलने में नाकाम रही। हालांकि, बेंगलुरु की तरफ से भी शानदार प्रयास देखने को मिला, लेकिन पूरी टीम 213 रन पर सिमट गई और 12 रनों से मुकाबला हार गई।
RCB के लिए सबक, टूर्नामेंट में कमजोर प्रदर्शन का भारी नुकसान
WPL 2025 में RCB का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतने वाली टीम इस बार प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी। लगातार पांचवीं हार से साफ हो गया कि टीम को अपनी रणनीतियों में बदलाव करने की जरूरत है। इस हार के साथ RCB को यह भी समझना होगा कि सिर्फ बड़े नामों से ही टूर्नामेंट नहीं जीता जाता, बल्कि निरंतर अच्छा प्रदर्शन जरूरी होता है। दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स भले ही प्लेऑफ में न पहुंची हो, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में चैंपियन टीम को हराकर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है। अब देखना दिलचस्प होगा कि WPL 2025 में कौन सी टीम खिताब जीतती है और अगले सीजन में RCB अपनी गलतियों से क्या सबक लेकर लौटती है
और भी ऐसी मजेदार ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को फॉलो करें