
Bollywood News : सोनाक्षी सिन्हा का धमाकेदार साउथ डेब्यू!
Bollywood News : “बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा में तहलका मचाने आ रही हैं! उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ का दमदार लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। क्या खास है इस फिल्म में? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में!”
“महिला दिवस पर रिलीज हुआ सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ का पहला लुक! पोस्टर में सोनाक्षी का अवतार रहस्यमयी और पावरफुल नजर आ रहा है। जी स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा—‘शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है!’ यह फिल्म एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर बताई जा रही है, जो दर्शकों को एक अलग ही सिनेमाई दुनिया में ले जाएगी।””इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ तेलुगु सुपरस्टार सुधीर बाबू नजर आएंगे। फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक प्राचीन मंदिर में किया गया। मेकर्स का कहना है कि ‘जटाधारा’ में रहस्य, शक्ति और आध्यात्मिकता का अनोखा मिश्रण होगा।”
“सोनाक्षी सिन्हा के पति और एक्टर जहीर इकबाल ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर फायर इमोजी के साथ लिखा—‘यह जबरदस्त होने वाला है!’ बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक, सोनाक्षी की इस नई शुरुआत को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।””वैसे सोनाक्षी सिर्फ साउथ सिनेमा तक सीमित नहीं रहने वाली हैं। बॉलीवुड में भी उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें ‘तू है मेरी किरण’ और ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ जैसी फिल्में शामिल हैं।”
“Bollywood सितारों का साउथ इंडस्ट्री की तरफ बढ़ता रुझान किसी से छिपा नहीं है। अजय देवगन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े स्टार्स पहले ही साउथ में अपनी जगह बना चुके हैं। अब देखना होगा कि ‘जटाधारा’ से सोनाक्षी को साउथ इंडस्ट्री में कितना फायदा मिलता है!”
और भी ऐसी मजेदार ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को फॉलो करें