Sunday, March 9, 2025

Instagram यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! इंस्टाग्राम पर जल्द आएगा कम्युनिटी चैट फीचर

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नई और रोमांचक सुविधा लाने जा रहा है। जल्द ही, ‘कम्युनिटी चैट्स’ नामक एक नया फीचर रोलआउट किया जाएगा, जो काफी हद तक Telegram चैनलों की तरह काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक विशाल ग्रुप में बातचीत कर सकेंगे, जिसमें अधिकतम 250 मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंस्टाग्राम इस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है और इसे अगले कुछ हफ्तों में लाइव किया जा सकता है। इस कदम से प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन और इंगेजमेंट को नया आयाम मिलेगा। आइए जानते हैं इस नए अपडेट की खासियतें।

कम्युनिटी चैट्स पर इंस्टाग्राम की कड़ी नजर!
नए कम्युनिटी चैट फीचर में इंस्टाग्राम ने कड़ी मॉनिटरिंग का भी प्रावधान रखा है। इस फीचर में क्रिएटर्स को एडमिन चुनने का विकल्प मिलेगा, जो ग्रुप की गतिविधियों को नियंत्रित करेंगे। एडमिन्स के पास गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले संदेशों को हटाने और अनुशासनहीन मेंबर्स को ग्रुप से बाहर करने का अधिकार होगा। इसके अलावा, इंस्टाग्राम खुद भी इन ग्रुप्स की निगरानी करेगा, ताकि किसी भी तरह की गलत जानकारी, अभद्र भाषा या भड़काऊ कंटेंट को फैलने से रोका जा सके। हालांकि, नियमों के उल्लंघन पर इंस्टाग्राम द्वारा क्या एक्शन लिया जाएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

क्रिएटर्स को मिलेगा मेंबर्स अप्रूव करने का विकल्प
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में क्रिएटर्स को अपने ग्रुप्स को लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यानी, एक बार ग्रुप लॉक करने के बाद, सिर्फ उन्हीं यूजर्स को जोड़ा जा सकेगा, जिन्हें क्रिएटर अप्रूव करेंगे। इससे ग्रुप की गोपनीयता और नियंत्रण बना रहेगा। इसके अलावा, क्रिएटर्स अपनी कम्युनिटी चैट्स को अपने प्रोफाइल पेज और चैनल पर भी प्रदर्शित कर सकेंगे, जिससे उनके फॉलोअर्स को उनके ग्रुप्स तक आसानी से पहुंच मिलेगी।

ब्रॉडकास्ट चैनल्स से अलग कैसे होगा कम्युनिटी चैट?
फिलहाल, इंस्टाग्राम पर ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर पहले से मौजूद है, जिसे खासतौर पर क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए लॉन्च किया गया था। हालांकि, कम्युनिटी चैट्स इससे बिल्कुल अलग होगा। जहां ब्रॉडकास्ट चैनल्स में सिर्फ क्रिएटर ही कंटेंट शेयर कर सकते हैं, वहीं कम्युनिटी चैट्स में सभी मेंबर्स बातचीत कर सकेंगे।

ब्रॉडकास्ट चैनल्स में क्रिएटर्स केवल टेक्स्ट, फोटो और वीडियो अपडेट पोस्ट कर सकते हैं, जिसमें इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए पोल और क्वेश्चन आंसर जैसे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। इसके विपरीत, कम्युनिटी चैट्स एक इंटरएक्टिव फीचर होगा, जहां ग्रुप के सभी मेंबर्स सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे।

इंस्टाग्राम यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा?
इंस्टाग्राम का यह नया फीचर यूजर्स के लिए कई फायदे लेकर आ सकता है। यह फीचर सोशल मीडिया इंटरैक्शन को और मजबूत बनाएगा और यूजर्स को एक बड़े कम्युनिटी ग्रुप में बातचीत करने का मौका देगा। खासतौर पर, क्रिएटर्स, बिजनेस अकाउंट्स और ब्रांड्स के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा, जिससे वे अपने फॉलोअर्स के साथ ज्यादा प्रभावी ढंग से जुड़ सकेंगे।

जल्द ही इंस्टाग्राम इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा, ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ बेहतर तरीके से कनेक्ट होना चाहते हैं, तो इस नए अपडेट का बेसब्री से इंतजार करें

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores