Friday, December 5, 2025

IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव? कोच ने दिया संकेत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला आज 2 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम की गेंदबाजी रणनीति को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इंडिया के सहायक कोच रायन टेन डोइशे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव कर सकती है। उनका मानना है कि 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल से पहले गेंदबाजों को तरोताजा और फिट रखना जरूरी है। आज के मैच के नतीजे के बाद यह तय होगा कि भारत का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा या दक्षिण अफ्रीका से।

गेंदबाजी रणनीति में होगा बदलाव, फिटनेस रहेगी प्राथमिकता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच डोइशे ने बताया कि टीम इंडिया की प्राथमिकता जीत हासिल करना है, लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें, लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि वे दो दिन तक बिना मैच खेले रहें। इसलिए, टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए गेंदबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है।” भारत की रणनीति यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव न पड़े, खासकर गेंदबाजों पर, क्योंकि उन्हें सेमीफाइनल में भी जल्दी मैदान में उतरना पड़ सकता है।

क्या कोई गेंदबाज नहीं करेगा पूरे 10 ओवर?
सहायक कोच ने संकेत दिए कि भारतीय टीम के गेंदबाजों पर अधिक भार डालने से बचने के लिए उन्हें पूरे 10 ओवर न देकर बारी-बारी से इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी और फिर 36 घंटे बाद सेमीफाइनल में पहले गेंदबाजी का मौका मिला, तो गेंदबाजों को काफी थकावट हो सकती है। ऐसे में रणनीति के तहत कुछ बॉलर्स को सीमित ओवर ही दिए जा सकते हैं।

टीम इंडिया की नजर जीत की लय बरकरार रखने पर
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सिर्फ ग्रुप-बी का आखिरी मैच ही नहीं, बल्कि सेमीफाइनल से पहले अपनी फॉर्म को बनाए रखने का भी मौका है। भारत चाहेगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर वह ग्रुप-बी में टॉप पर रहे और अपनी जीत की लय को बरकरार रखे। यह मुकाबला टीम की संतुलन बनाने की रणनीति के साथ ही उनकी मानसिक मजबूती की भी परीक्षा होगा।

भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वाड
भारत की टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सेंटनर करेंगे, जिनके साथ केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे। दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी, लेकिन भारत के गेंदबाजी बदलाव इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहेंगे। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया की यह रणनीति उसे सेमीफाइनल से पहले अतिरिक्त बढ़त दिला पाती है या नहीं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores