Friday, February 28, 2025

Kiara-Siddharth के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। शादी के दो साल बाद यह जोड़ी पेरेंट्स बनने जा रही है, जिसकी खुशखबरी कपल ने अपने फैंस के साथ एक खास अंदाज में साझा की। सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के जरिए यह गुड न्यूज दी, जिसमें उन्होंने एक प्यारी तस्वीर के साथ लिखा, “हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है।” इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया और फैंस कपल को शुभकामनाएं देने में जुट गए।

खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
शुक्रवार को कियारा और सिद्धार्थ ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। इस पोस्ट में एक कपल के हाथ दिखाई दे रहे हैं, जो एक नन्हे बच्चे के मोज़े का जोड़ा पकड़े हुए हैं। यह तस्वीर उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज थी, क्योंकि कपल ने इससे पहले अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा था। इस अनाउंसमेंट के साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाई दी।

‘शेरशाह’ के सेट से शुरू हुई प्रेम कहानी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात साल 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी। इस वॉर ड्रामा फिल्म में सिद्धार्थ ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था, जबकि कियारा ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका अदा की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। इस प्यारी जोड़ी ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन भी होस्ट किया था।

वर्कफ्रंट पर भी छाए रहेंगे कियारा और सिद्धार्थ
जहां एक तरफ कियारा आडवाणी जल्द ही रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ में नजर आने वाली हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही यह कपल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। नन्हे मेहमान की खबर के बाद फैंस अब कपल के अगले अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores