संजय दत्त की नई फिल्म ‘द भूतनी’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। इस हॉरर-कॉमेडी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय और पलक तिवारी भी नजर आ रही हैं, जो अपने खौफनाक अवतार से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रही हैं। खास बात यह है कि पहली बार संजय दत्त और मौनी रॉय एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। टीजर में मौनी रॉय भूतनी के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि संजय दत्त एक घोस्टबस्टर के रूप में दिख रहे हैं। वहीं, पलक तिवारी भी भूत के अवतार में नजर आकर सबको चौंका रही हैं।
महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ टीजर, फैंस में बढ़ी उत्सुकता
संजय दत्त ने इस फिल्म का टीजर महाशिवरात्रि के खास मौके पर 26 फरवरी को शेयर किया और इसके साथ लिखा, “इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई डेट मिली है – 18 अप्रैल!” टीजर में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिल रहा है। इसके संवाद और खौफनाक दृश्य दर्शकों को हंसाने और डराने का काम बखूबी कर रहे हैं। टीजर में पलक तिवारी की चीखें और मौनी रॉय का भूतनी अवतार दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है।
संजय दत्त का अनोखा लुक, टीजर को मिला शानदार रिस्पॉन्स
टीजर में संजय दत्त का घोस्टबस्टर अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, मौनी रॉय और पलक तिवारी के खौफनाक लुक्स ने हॉरर-कॉमेडी में नया जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं और संजय दत्त के लुक की तारीफें कर रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म के संवाद और सिनेमेटोग्राफी भी काफी प्रभावी हैं, जो इसे एक शानदार हॉरर-कॉमेडी बनाने का वादा करते हैं।
हॉरर-कॉमेडी का नया ट्रेंड, 18 अप्रैल को रिलीज होगी ‘द भूतनी’
‘द भूतनी’ का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है और इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और ‘पंचायत’ फेम आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड में ‘स्त्री’ के बाद से हॉरर-कॉमेडी का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है, और ‘द भूतनी’ उसी सिलसिले को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।





Total Users : 13161
Total views : 32012