Saturday, February 22, 2025

Sourav Ganguly की बायोपिक के लिए इस बॉलीवुड Hero का नाम हुआ कन्फर्म, ‘Cricket का Maharaja’ बनकर चलाएगा जादू

21 02 2025 rajkummar rao in sourav ganguly biopic 23888234

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत पर अपने बल्ले का दम दिखा चुके सौरव गांगुली की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। क्रिकेट के महाराजा कहे जाने वाले सौरव गांगुली की बायोपिक बन रही है। बड़े पर्दे जो बॉलीवुड एक्टर ऑन-स्क्रीन सौरव गांगुली बनेगा, उसका नाम सामने आ गया है। खुद पूर्व कप्तान ने इसकी घोषणा की है।

दादा सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार खुद दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी बायोपिक पर मुहर लगा दी है और यह भी खुलासा कर दिया है कि आखिर कौन सा हीरो फिल्म में उनकी जगह लेगा। यह अभिनेता स्त्री के बिक्की यानी राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हैं।

बायोपिक के लिए नहीं मिल रही हीरो को डेट
जी हां, राजकुमार राव ही हैं जो बड़े पर्दे पर सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने जो सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव (लीड रोल) निभाएंगे, लेकिन डेट को लेकर इश्यू है। इसलिए इसे पर्दे पर आने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा।”

Rajkumar 20Rao7

क्रिकेट के महाराजा कहलाते हैं सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर को अगर क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो सौरव गांगुली को क्रिकेट का महाराज बुलाया जाता है। दादा के नाम से मशहूर सौरव ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच और 311 ओडी मैच खले हैं। वह BCCI के प्रेसीडेंट और अब तक के सबसे कामयाब कैप्टन रह चुके हैं।

राजकुमार राव की आगामी फिल्में
स्त्री 2 की कामयाबी का आनंद ले रहे राजकुमार राव के पास लाइन में कई फिल्में हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल निभाने के अलावा वह कुछ फिल्मों में कॉमेडी का तड़का भी लगाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में, उनकी आगामी फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) का एलान हुआ था।

Rajkummar 20Rao4

हल्दी के लूप में फंसे राजकुमार राव के साथ लीड रोल में बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी हैं। यह 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास मालिक है, जिसमें वह एक्शन करते हुए नजर आएंगे। वह टोस्टर में एक कंजूस पति की भूमिका में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा लीड रोल निभा रही हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores