बिग बॉस 18 के बाद अब रोहित शेट्टी का फेमस शो खतरों के खिलाड़ी इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें आ रही हैं। हाल ही में विवियन डीसेना नाम भी सामने आया था। अब एक और फेमस टीवी एक्ट्रेस के शो में जाने को लेकर अपडेट सामने आया है। इस एक्ट्रेस कई फेमस शोज में काम किया है।
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी टीवी के टॉप रियलिटी शो में से एक है जिसे लोग बड़ी पसंद से देखते हैं। जब से बिग बॉस 18 खत्म हुआ है उसके बाद से ही इस शो की चर्चाएं तेज हो गई हैं। शो शुरू होने से पहले मेकर्स खिलाड़ियों का चुनाव करने में जुट गए हैं। पहले खबर आ रही थी कि बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट्स को नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है मगर अभी तक किसी का नाम ऑफिसियल सामने नहीं आया है।
इस बीच खबरें आ रही हैं कि फेमस टीवी सीरियल में नजर आईं एक्ट्रेस को बतौर कंटेस्टेंट लिया जाने वाला है। ये जानी मानी हसीना कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस भाविका शर्मा हैं। भाविका शर्मा जिन्हें आखिरी बार गुम है किसी के प्यार में सवी का किरदार निभाते देखा गया था।
खतरों के खिलाड़ी में पहुंचेंगी भाविका शर्मा?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, गुम है किसी के प्यार में’ फेम भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) को रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि वह शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं, इस बात पर कोई भी आधिकारिक बयान न टीम की तरफ से न ही एक्ट्रेस की तरफ से जारी किया गया है।
उनके साथ-साथ उनकी ‘मैडम सर’ को-स्टार गुलकी जोशी के भी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में शामिल होने की खबरें तेज हैं। एक्ट्रेस को लेकर तो ये भी दावा किया जा रहा है कि वो शो में शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
इन स्टार्स के नाम भी आए सामने
भाविका शर्मा से पहले सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाले दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को लेकर भी कहा जा रहा था कि वो इस सीजन रोहित शेट्टी के शो में शामिल होंगे। इनके अलावा अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का नाम भी इसके लिए सामने आ चुका है।
बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज ने बताया था कि कि अविनाश मिश्रा ने शो करने के लिए हामी भी भर दी है। अगर ऐसा हुआ तो अविनाश मिश्रा खतरों के खिलाड़ी 15 के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट होंगे। कुछ समय पहले उन्होंने एक शो का ऑफर मिले जाने का हिंट भी दिया था जो लोग KKK 15 को मान रहे हैं।
कब से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 15?
कंटेस्टेंट्स के अलावा लोग जानना चाह रहे हैं कि शो कब से शुरू होने वाला है। शो पिछला सीजन काफी हिट रहा था। लोगों को सीजन 14 काफी एंटरटेनिंग लगा था। शो की शूटिंग आमतौर पर मई के महीने में शुरू होती है और यह जून के आसपास ऑन-एयर हो जाता है। आप इसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। शो की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिछला सीजन रोमानिया में शूट किया गया था। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स किस लोकेशन को 15वें सीजन के लिए फाइनल करते हैं।
Khatron Ke Khiladi 15: सीरियल छोड़ खतरनाक स्टंट करेंगी ये टीवी एक्ट्रेस, Avinash Mishra को दे पाएंगी शो में टक्कर?
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान