Copy Racket In Rewa College: रीवा जिले में पैसा देकर नकल करने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. नकल की आजादी देने के लिए छात्रों से 300 से 3000 रुपए वसूले गए. बदले में उन्हें मोबाइल से परीक्षा में नकल की छूट मिलती है. बड़ी बात यह है कि खुलेआम चल रहे नकल को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है.
Bhoj University: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों से बड़ी लापरवाही सामने आई है. परीक्षा केंद्र में तैनात शिक्षक चंद पैसों के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. यहां शिक्षक पैसे लेकर छात्रों को खुलेआम नकल की आजादी दे रखी है. परीक्षा में नकल की छूट देने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो चाकघाट के एक केंद्र का बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि छात्रों से नकल में छूट के लिए 3000 तक वसूले गए हैं.

खुलेआम नकल की सुविधा दी जा रही है
रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों भोज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित हो रही है और शहर के साथ दूर-दराज के इलाकों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में बच्चों से पैसे लेकर उन्हें खुलेआम नकल की सुविधा दी जा रही है. ऐसे ही एक केंद्र का वीडियो वायरल हो रहा है है, जिसमेंपरीक्षा केंद्र में बैठे छात्र मोबाइल फोन के जरिए परीक्षा दे रहे हैं.
नकल के लिए अध्यापकों ने छात्रों से 300 से लेकर 3000 वसूले
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि परीक्षा में नकल के लिए कितने पैसे दिए, जवाब में परीक्षार्थी को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने नकल करने के लिए अध्यापक को 300 से लेकर 3000 तक दिए हैं. हालांकि, वीडियो के लोकेशन के बारे में कुछ जानकारी नहीं हैं.
नकल के लिए काफी बदनाम है परीक्षा केंद्र नेहरू महाविद्यालय
नकल को लेकर बहुत मशहूर कॉलेज नेहरू महाविद्यालय चाकघाट में खुलेआम नकल होना सामान्य है. वायरल वीडियो बीए और बीएससी की परीक्षा के दिन की बताई जा रही है, जिसमें छात्रों से पैसे लेकर खुले आम नकल कराई गई. मामले पर अतिरिक्त संचालक शिक्षा राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
अतिरिक्त संचालक ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. मैंने रीवा में भोज विश्वविद्यालय का काम दे रहे देख रहे व्यक्ति को निर्देशित किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सरकार के नाक नीचे हो रही नकल को लेकर अधिकारी के बयान परीक्षा तंत्र में लापरवाही को दर्शाते हैं.






Total Users : 13152
Total views : 31999