हार्ट अटैक से हो रही लगातार सभी मौतों को कुछ लोग कोविड को तो कुछ वैक्सीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
लेकिन सबसे पहले ये जान लेते हैं की आखिर हार्ट अटैक होता क्या है।
जब शरीर में फाइट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो वह हार्ट की ओर ब्लड ले जाने वाली शिरा में जम जाता है जिससे ब्लड आगे हार्ट में नहीं जा ओट है, इस condition को हार्ट अटैक कहते हैं। और जब हार्ट ठीक से ब्लड पम्प नहीं कर पाता है तो इस कन्डिशन को हार्ट फेल कहा जाता है।
और जब दिल धड़कना ही बंद कर देता है इसे कॉर्डिऑक अरेस्ट कहते हैं।
देश के जाने-माने एक्सपर्ट्स डॉक्टर rs मीणा बताते हैं -की पिछले कुछ सालों से भारत में खासकर यांगस्टर्स में जीम का क्रेज बाधा है। ओवर workout से बॉडी को ज्यादा स्ट्रेस फेस करना पड़ता है। इस दौरान जिनकी बॉडी में 20-30% का ब्लॉककेज हो वो भी हार्टअटैक का शिकार हो जाते हैं। बिना मेडिकल सलाह के प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से भी हार्ट कमजोर होता है।
तो वहीं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर चंदकांत लहरिया बताते हैं की – कोविड में यांगस्टर्स फिजिकली कम ऐक्टिव थे। ऐसे में एकाएक ओवर workout या dancing जैसी फिजिकली ऐक्टिविटी में, अचानक शामिल होने से शिराएं सिकुड़ने से, ब्लड सर्कुलेसन में इम्पैक्ट होता है। यांगस्टर्स में जनेटिक कारणों से भी हार्ट अटैक आ सकता है।
तो वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के cordiology विभाग के एच ओ डी डॉक्टर राजीव गुप्ता बताते हैं की – बीते सालों में यांगस्टर्स में ईमोशनल अपसेट बढ़ा है, रिसर्च बताती है की यंग लोगों में एन्डोथिलीयम यानि नशों की झिल्लियाँ भी कमजोर हो रही हैं। जिसकी वजह से यंगस्टार्स में हार्ट अटैक का खतरा बाढ़ रहा है। कोविड के बाद यंग लोगों में ब्लड clotting के केस बाढ़ रहे हैं। लेकिन हार्ट अटैक में ये इतना cuntribute कर रहा है ये रिसर्च करने योग्य बात है।
तो वहीं डॉक्टर अतुल प्रभु का मानना है की कोविड वैक्सीन भी कोविड पार्टिकल से ही बनी है। और हर वैक्सीन का साइड इफेक्ट तो होता ही है। लेकिन इस पर रिसर्च करने की जरूरत है।
इससे बचने के लिए ओवर फिजिकल ट्रेनिंग से बचना चाहिए, और यदि ईमोशनल ups एण्ड down से गुजर रहे हैं तो, स्ट्रेस mainegment ट्रेनिंग लेनी चाहिए। smoking छोड़ दे। drunk एण्ड डांस तो बिल्कुल न करें। और जो पहले से ही हार्ट रोग से ग्रसित हो चुके हैं, उन्हे अपने हार्ट की जांच करनी चाहिए।
ऐसी ही रोचक खबरों से जुड़े रहने के लिए हमरे चनल को सबस्क्राइब करे शेयर करें
बने रहे द खबरदार न्यूज के साथ धन्यवाद