Friday, December 5, 2025

Narendra Modi Stadium में Shubhaman Gill का धमाकेदार शतक, बना नया रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे करियर का अपना सातवां शतक पूरा किया। इस शतक को उन्होंने केवल 95 गेंदों पर जड़ा और इस दौरान 14 चौके और 2 छक्के लगाए, जो उनके आक्रामक खेल को दर्शाते हैं। गिल ने अपनी बल्लेबाजी से न केवल मैच में दबदबा बनाया, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह भी बनाई।

इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी ही पवेलियन लौट गए, लेकिन शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूती दी। विराट कोहली ने 52 रन बनाए, लेकिन गिल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए शतक की ओर कदम बढ़ाए।

शुभमन गिल ने इस मैच में एक और विशेष उपलब्धि हासिल की। वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने किसी एक मैदान पर तीनों फॉर्मेट – टेस्ट, वनडे, और टी20 – में शतक बनाने का कारनामा किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले गिल पहले भारतीय क्रिकेटर बने। इस फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, पाकिस्तान के बाबर आजम, और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है, जिन्होंने अपनी असाधारण बल्लेबाजी से इस मुकाम को हासिल किया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores