लोकप्रिय यूट्यूब कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में घिरता जा रहा है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस शो पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है। एसोसिएशन का आरोप है कि शो में इस्तेमाल की गई भाषा न केवल आपत्तिजनक है बल्कि यह भारतीय पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ भी जाती है। AICWA के अनुसार, यह शो कॉमेडी के नाम पर समाज में नकारात्मकता फैला रहा है और युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव डाल रहा है। पत्र में शो के होस्ट समय रैना और जज रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी सहित अन्य लोगों पर भी निशाना साधा गया है। एसोसिएशन ने इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
AICWA ने पत्र में लिखा है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ ने कॉमेडी की सीमा लांघते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और यह किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है। एसोसिएशन का कहना है कि यह शो स्टैंड-अप कॉमेडी की आड़ में सस्ते पैसे कमाने की रणनीति के अलावा और कुछ नहीं है। पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि शो के निर्माता अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाने और कंट्रोवर्सी के जरिए लोकप्रियता हासिल करने के लिए जानबूझकर आपत्तिजनक कंटेंट का सहारा ले रहे हैं। AICWA ने इस तरह की गतिविधियों को भारतीय संस्कृति पर हमला बताया है और कहा है कि इससे समाज की मानसिकता पर बुरा असर पड़ सकता है।
एसोसिएशन ने पत्र में मांग की है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और इस तरह के शो को प्रतिबंधित करने के लिए सख्त कदम उठाए। AICWA ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियोज को भी निर्देश दिया है कि वे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ भविष्य में काम न करें। हालांकि, एसोसिएशन का मानना है कि यह पर्याप्त नहीं है और सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह का कंटेंट आगे न बढ़ सके और युवाओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े।