Wednesday, February 5, 2025

Prayagraj Maha Kumbh Mela में फिर लगी आग, Swami Avimukteshwaranand Saraswati के शिविर के दो टेंट जले

प्रयागराज के महाकुंभ मेले के सेक्टर 12 स्थित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के समय शिविर में दो स्थानों पर आग लग गई थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्परता से आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, शिविर के पश्चिमी हिस्से में दो टेंट जलकर राख हो गए, जबकि पूर्वी हिस्से में साधु कुटिया से भी धुआं उठने लगा। वहां मौजूद महिला श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे ने एक बार फिर महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, हालांकि राहत की बात यह रही कि यह घटना जनहानि से बच गई। शिविर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के नेतृत्व में रोजाना धर्म संसद का आयोजन होता है, और यहां सैकड़ों श्रद्धालु भी मौजूद रहते हैं।

फायर डिपार्टमेंट की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जो साधु कुटिया में एक इलेक्ट्रिक केतली के इस्तेमाल से हुई। हालांकि, शिविर से जुड़े कुछ लोग इसे एक साजिश मानते हैं, क्योंकि एक साथ दो स्थानों पर आग लगना संयोग नहीं लग रहा। महाकुंभ के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि फायर कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इससे पहले मंगलवार शाम को सेक्टर 21 के कूड़े के ढेर में भी आग लगने की खबर आई थी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores