बाहुबली फेम प्रभास एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता के बाद अब प्रभास तेलुगू पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका दमदार लुक सामने आ गया है, जिसमें वे ‘रुद्र’ अवतार में दिख रहे हैं। लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला—इस रूप में प्रभास को देख फैंस गदगद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक छा गया है और उनके प्रशंसक इसे ‘भारतीय सिनेमा का सबसे शक्तिशाली लुक’ बता रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह और मोहन बाबू संभाल रहे हैं, जो इसे एक भव्य सिनेमाई अनुभव बनाने की तैयारी में हैं।
प्रभास ने खुद अपने इस लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा— “ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ॐ। भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा!” इस पोस्ट के बाद से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की भव्यता और प्रभास के इस अवतार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इस पौराणिक फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अक्षय कुमार इससे पहले अपना लुक साझा कर चुके हैं, जिसमें वे हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़े भगवान शिव के रूप में नजर आए थे।
‘कन्नप्पा’ भगवान शिव के महान भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है, जिसमें विष्णु मांचू भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। प्रभास और अक्षय के बाद अब फैंस को काजल अग्रवाल के लुक का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के मेकर्स ने इसे भव्य पैमाने पर बनाने का दावा किया है, जिससे यह न केवल तेलुगू बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक फिल्म साबित हो सकती है। क्या ‘कन्नप्पा’ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल, प्रभास का ‘रुद्र’ अवतार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है!